*गोरखपुर न्यूज़---*
*राजस्व वसूली को लेकर डीएम सख्त, अधिकारियों को दिए निर्देश*
गोरखपुर। विधान सभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद जिला प्रशासन का ध्यान अब राजस्व वसूली में केंद्रित हो गया है। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बुधवार को जिलाधिकारी सभागार में राजस्व वसूली एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक में कहा कि जो बड़े बकायेदार है उसकी सूची संबंधित तहसीलों पर उपलब्ध कराएं ताकि शत प्रतिशत वसूली करायी जा सके।
उन्होंने सभी तहसीलदार को निर्देश दिए कि जिन विभागों की बड़ी आरसी है उनकी तत्काल वसूली कराएं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लेखपाल के साथ हफ्ते में एक बार जरूर बैठक करें की लेखपाल अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से कर रहे हैं या नहीं उनके ऊपर बराबर निगरानी बनाए रखें आय जाति निवास एवं मृतक आश्रित का खतौनी में सही तरीके से अंकन किया जा रहा है या नहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं को क्रियायवन किया जा रहा या नहीं हफ्ते में एक बार बैठक लेकर उनसे जानकारियां अपने पास उपलब्ध रखे कि उक्त लेखपाल के ग्राम सभा में कितने आवेदन प्राप्त हुए और कितने का निस्तारण किया गया। अगर निचले स्तर से आम जनमानस की समस्याओं का त्वरित स्तर से निस्तारण किया जा रहा है तो ग्राम सभाओं के विकास के साथ-साथ राजस्व वसूली सत प्रतिशत हो सकेगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन से वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष अपने-अपने विभागों के लक्ष्यों की पूर्ति कराएं और राजस्व वसूली को बढ़ाया जाए। डीएम ने आबकारी विद्युत सिचाई नगर निकाय वाणिज्य कर मंडी बाट माप स्टांप चकबंदी वादों का निस्तारण राजस्व वसूली लोक निर्माण विभाग बैंक देय खनिज रॉयल्टी वसूली कंप्यूटरीकृत खतौनी ड्रोन सर्वे मुख्य देय बिबिध देय मोटर देय भू राजस्व आदि विभिन्न बिदु पर समीक्षा की और अभियान चलाकर अपने लक्ष्यों की पूर्ति कराएं जाने के निर्देश दिए जिससे शत प्रतिशत राजस्व वसूली हो सके किसी के द्वारा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अपने अपने दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन करते हुए राजस्व वसूली करें। बैठक में प्रमुख रूप सेजिलाधिकारी विजय किरन आनंद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता सी आर ओ सुशील कुमार गौड़ एसडीएम कैंपियरगंज पंकज दीक्षित एसडीएम सहजनवा सुरेश राय एसडीएम खजनी पवन कुमार एसडीएम चौरीचौरा रजत वर्मा एसडीएम गोला रोहित मौर्य एसओसी एमडी मौर्य एआरओ विनोद सिंह सदर तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता तहसीलदार कैम्पियरगंज नीलम तिवारी तहसीलदार गोला सुनीता गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know