उतरौला(बलरामपुर)अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही तापमान की उछाल से जहां आम शहर वासियों को घर में कैद कर दिया वहीं रिकार्ड तोड़ गर्मी और ऊपर से बिजली की आवाजाही ने रोजेदारों को बेचैन कर दिया। 
 मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनो में पारा और ऊपर चढ़ेगा जिसके बाद तेज गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा। पिछले दो दिनों से लू चलनी शुरू हो चुकी है आने वाले कुछ दिनों में इसमें और अधिक वृध्दि देखने को मिलेगी।सूरज  के तपिश के चलते दोपहर के समय‌ मे अधिकतर लोग सड़कों से नदारद रहे प्रमुख बाजारों में भी अपेक्षाकृत भीड़ कम दिखाई दी ।तप्ती धूप से बचने को राह चलती महिलाएं जहां छाते का इस्तेमाल कर रही हैं वही पुरूष सिर व मुंह पर कपड़ा लपेटकर चल रहे हैं।ताकि तेज धूप के साथ साथ गर्म हवाओं से बचा जा सके।
*गर्मी में भारी पड़ रहे उपवास*
भीषण गर्मी के दौरान नवरात्रों के उपलक्ष्य में रखे उपवास तथा रमजान के पवित्र माह‌ में रखे जाने वाले रोजे भारी पड़ने लगे हैं।खासकर उन छोटे छोटे रोजेदार  बच्चों के हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी जो रोजे के दौरान पानी की एक बूंद भी गले से नीचे नहीं उतार रहे हैं।
जबकि गर्मी ने तहलका मचाया हुआ है।इबादत कहें या भक्ति सच्चाई यही है इसमें बहुत शक्ति होती है जो हमें सहन शक्ति प्रदान करता है।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने