औरैया // ऐरवाकटरा कस्बा के सराय कछवाह गाँव में मंगलवार सुबह मक्के के खेत में छिपे तेंदुए ने एक किसान पर हमला कर दिया घायल किसान किसी तरह वह वहां से भागा और शोर मचाते हुए ग्रामीणों को जानकारी दी इससे दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने का प्रयास में लगी है इसके लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है ऐरवाकटरा के सराय कछवाह गाँव निवासी योगेंद्र सिंह (56) मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे के करीब अपने मक्के के खेत में काम कर रहे थे तभी खेत में छुपे तेंदुए ने अचानक उन पर हमला बोल दिया पंजे लगने से वह जख्मी हो गए ग्रामीणों ने घायल अवस्था में किसान को अस्पताल भिजवाया और वन विभाग की टीम को सूचना दी सूचना पर वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी बिधूना कोमल सिंह, वन रक्षक कुबेर यादव, क्षेत्रीय अधिकारी बेला सोपल सिंह, दरोगा विश्राम सिंह, वन रक्षक ऐरवा कटरा प्रेमशंकर व उप प्रभारी वन अधिकारी औरैया एसके सचान मौके पर पहुंचे टीम को खेतों में तेंदुए के पंजों के निशान मिले वन विभाग की टीम ने ऐरवाकटरा थाने की पुलिस के साथ ग्रामीणों के साथ मक्के के खेतों समेत अन्य जगहों पर तेंदुए की तलाश के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली साथ ही मक्के के खेत में जाल लगाकर उसे पकडने का प्रयास किया खबर लिखे जाने तक तेंदुए को वन विभाग की टीम नहीं पकड़ सकी थी क्षेत्रीय अधिकारी कोमल सिंह ने बताया कि खेत की मेड़ व खेत के जिस हिस्से में पानी लगा था, उसमें एक जीव के पैरों के निशान देखे गए है ड्रोन कैमरे की मदद से खेत के अंदर निगरानी की जा रही है कानपुर से जाल व पिंजड़ा भी मंगवाया गया है।
औरैया :- मक्के के खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुए ने अचानक बोला हमला क्षेत्र में दहशत का माहौल।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know