मुख्यमंत्री को अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर
प्रदेश अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने पिन-फ्लैग लगाया
आग से प्रदेशवासियों की सुरक्षा में अग्निशमन सेवा की बड़ी भूमिका: मुख्यमंत्री
अग्निशमन सेवा को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता
सभी तहसील मुख्यालयों पर अग्निशमन सेवा के संचालन का कार्य
100 दिन की प्राथमिकताओं में शामिल करते हुए पूरा किया जाए
अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया
जाए, जिससे आग लगने की दुर्घटनाएं कम से कम हों
प्रत्येक वर्ष पूरे देश में 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस तथा
14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता
इस वर्ष भारत सरकार द्वारा अग्नि सुरक्षा का संकल्प
‘अग्नि सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढ़ाएं’ निर्धारित किया गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर आज उनके सरकारी आवास पर प्रदेश अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने पिन-फ्लैग लगाया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आग से प्रदेशवासियों की सुरक्षा में अग्निशमन सेवा की बड़ी भूमिका है। इसलिए अग्निशमन सेवा को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। इसके साथ यह भी जरूरी है कि अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए, जिससे आग लगने की दुर्घटनाएं कम से कम हों। उन्होंने कहा कि सभी तहसील मुख्यालयों पर अग्निशमन सेवा के संचालन का कार्य 100 दिन की प्राथमिकताओं में शामिल करते हुए पूरा किया जाए।
ज्ञातव्य है कि 14 अप्रैल, 1944 को मुम्बई बन्दरगाह पर एस0एस0 फोर्ट स्टीकिन नामक मालवाहक जहाज में लगी आग को बुझाते समय मुम्बई अग्निशमन सेवा के 66 कर्मी शहीद हो गए थे। वीरगति को प्राप्त इन अग्निशमन कर्मियों की पावन स्मृति में प्रत्येक वर्ष पूरे देश में 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस तथा 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भारत सरकार द्वारा अग्नि सुरक्षा का संकल्प ‘अग्नि सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढ़ाएं’ निर्धारित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know