न्यूज रणजीत जीनगर
राजसमंद- 9 अप्रेल राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद पर आयोजित नाथद्वारा डाईट के स्काउट गाइड शिविर के उद्घाटन सत्र पर मुख्य अतिथि पद से अपना उद्बोधन देते हुए श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी विधायक महोदया राजसमंद ने स्काउट गाइड प्रवृति से जुड़कर बालकों का सर्वांगीण विकास होता है और जीवन जीने की कला सिखाता है । स्वयं करके सीखो के आधार पर स्वावलम्बी शिक्षा, व्यावहारिक ज्ञान, सर्व धर्म सम भाव एवं भाईचारे की शिक्षा प्रदान करने में स्काउट गाइड संगठन का महत्वपूर्ण स्थान है । यह उद्गार दीप्ति किरण माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहा ।
7 दिवसीय स्काउट गाइड छात्राध्यापक / छात्राध्यापिका वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अवसर पर श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी को स्काउट परम्परानुसार शिविर अवलोकन के समय गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया व माहेश्वरी द्वारा जिला मुख्यालय पर हरसंभव व्यवस्था हेतु सहयोग का भी पूर्ण आश्वासन दिया। यह शिविर 7 से 13 अप्रेल तक जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें 50 संभागीय व 10 प्रशिक्षण दल के साथ शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का संचालन नित्यानन्द गोतम सहायक लिडर ट्रेनर अलवर कर रहे हैं। सहायक शिविर संचालक के रूप में राधेश्याम राणा, रोशनलाल रेगर, सुधीर कुमार पालीवाल, सुरेन्द्र चरनाल, प्रेमराज मीणा, नारायणलाल सुथार, निर्मला जीनगर, कलावती शर्मा आदि सहयोग कर रहे है। शिविर के उद्घाटन पर अतिथियों का स्कॉर्फ उपरणा व मेवाड़ी पाग द्वारा स्वागत किया गया। सी.ओ. स्काउट छेलबिहारी शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी के साथ पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, महेन्द्र कुमार टेलर, सुभाष पालीवाल, मोहन मेवाड़, कुलदीपसिंह गोड़, भगवानलाल कुमावत, प्रेमशंकर पालीवाल, मोहनलाल गुर्जर गायत्री शक्तिपीठ आदि समाज सेवक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम राणा ने किया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know