*नोडल अधिकारी नीति आयोग संयुक्त सचिव भारत सरकार ने किया महत्वाकांक्षी जनपद के लिए निर्धारित सूचकांक की प्रगति की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*संयुक्त सचिव भारत सरकार ने किया कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण, रोजगारपारक प्रशिक्षण दिए जाने का दिया निर्देश*
दिनांक- 21 अप्रैल 2022

नीति आयोग द्वारा महत्वकांक्षी जनपदों के लिए शिक्षा, चिकित्सा एवं पोषण, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास एवं आधारभूत संरचना में निर्धारित मानकों की समीक्षा संयुक्त सचिव भारत सरकार इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी भुवनेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
चिकित्सा एवं पोषण निर्धारित मानकों की समीक्षा के दौरान संयुक्त सचिव द्वारा इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, नियमित टीकाकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित किए जाने, फर्स्ट रेफरल यूनिट की स्थापना, लिंगानुपात, गर्भवती महिलाओं को पोषाहार की उपलब्धता, टीवी मरीजों का चिन्हांकन एवं इलाज,सैम एवं मैम बच्चे आदि की समीक्षा की गई। संयुक्त सचिव द्वारा लिंगानुपात बढ़ाए जाने, शतप्रतिशत टीकाकरण, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी बढ़ाए जाने आदि का निर्देश दिया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में निर्धारित इंडिकेटर की समीक्षा के दौरान संयुक्त सचिव द्वारा सभी प्राथमिक विद्यालयों में बने सभी शौचालयों को फंक्शनल किए जाने, ड्रॉप आउट बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उनका इनरोलमेंट कराए जाने का निर्देश दिया गया।
कृषि क्षेत्र में निर्धारित मानकों की समीक्षा के दौरान संयुक्त सचिव द्वारा हाई वैल्यू क्रॉप की खेती बढ़ावा दिए का जाने निर्देश दिया गया।
संयुक्त सचिव द्वारा पशु टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, विद्युत कनेक्शन, रोड कनेक्टिविटी, आवास योजना, कौशल विकास मिशन आदि की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस दौरान संयुक्त सचिव द्वारा तहसील बलरामपुर में कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा छात्रों से वार्ता की गई। उन्होंने कहा कि छात्रों को रोजगारपारक प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, पीडी अनिल कुमार सिंह, डीईएसटीओ संजीव कुमार, अपर डीईएसटीओ विनय वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका, उप निदेशक कृषि प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र, डीआईओस, एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दीसंवाद न्यूज़
 बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने