औरैया // शासन द्वारा किसानों के गेहूँ का समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है जबकि खुले बाजार में किसानों को आढ़ती 2050 रुपये दे रहे हैं ऐसे में आढ़तों पर गेहूँ की खरीद शुरू हो गई है जबकि खरीद केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है हालात ये हैं कि तीन दिन बीतने के बाद भी क्रय केंद्रों पर खरीद शून्य है शासन ने इस बार गेहूँ का समर्थन मूल्य पिछले वर्ष की तुलना में 40 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया है इस वर्ष 2015 रुपये समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद हो रही है खरीद के लिए जिले में अब तक 45 केंद्र खोले गए हैं इन सभी केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं मगर बाजार में अधिक दाम मिलने के कारण तीन दिन बीतने के बाद भी खरीद केंद्रों का खाता नहीं खुला हैशहर की गल्ला मंडी में 2050 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूँ खरीद हो रही है ऐसे में किसानों ने क्रय केंद्रों से किनारा कर मंडी की तरफ रुख किया है किसानों का कहना है बिना किसी सरकारी लिखा पढ़ी और झंझट से बचते हुए बाजार में अधिक दाम मिल रहे हैं तो क्रय केंद्रों पर सस्ते दामों पर गेहूँ नहीं बेचेंगे यही कारण है कि क्रय केन्द्रों पर सन्नाटा पसरा है हालांकि जिम्मेदार 15 अप्रैल के बाद खरीद में तेजी आने की बात कह रहे हैं कई किसानों का कहना है कि क्रय केंद्रों पर गेहूं बेंचने की प्रक्रिया अनियमितताओ से भरी है खुले बाजार की अपेक्षा एमएसपी भी कम है ऐसे में क्रय केंद्रों पर हम अपना गेहूँ बेंचने क्यों जायें।
औरैया :- आढ़तों पर गेहूँ खरीद लगातार जारी वहीं सरकारी क्रय केन्द्रों पर पूरी तरह सन्नाटा।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know