संवाददाता अम्बेडकर नगर

अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम कल्यानपुर निवासी पत्रकार को गाँव का ही मनबढ़ दबंग युवक फोन पर जान से मारने की धमकी व भद्दी भद्दी गालियाँ दिया जिसकी शिकायत थाने पर लिखित रूप में पत्रकार द्वारा की गई है परन्तु पुलिस घटना के दूसरे दिन तक अब तक न तो मुकदमा दर्ज किया है और नही युवक की गिरफ्तारी किया है । आपको बता दे कि दिनाँक 16।4।22 को सुबह लगभग 8 बजकर40 मिनट पर पत्रकार के मोबाइल पर फोन आया रिसीव करने पर फोन करने वाले ने अपना नाम निरंकार बताया बात चीत के दौरान मनबढ़ दबंग युवक निरंकार ने कहा कि हमारे परिवार के लोग नाली निर्माण करना चाहते हैं तो आपने रोक दिया है जिसपर पत्रकार ने कहा कि जब दीवानी वाद चल रहा है तो ऐसे में निर्माण कार्य कैसे सम्भव है । पत्रकार की इतनी बात सुनते ही दबंग युवक ने पत्रकार को जान से मार डालने की धमकी के साथ भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अंजाम भुगतने को कहा जिसकी ऑडियो क्लिप मौजूद है । पत्रकार एक सम्मानित अखबार के पत्रकार हैं और समाज में अच्छी छवि रखते हैं और पुलिस पत्रकार की गम्भीर शिकायती पत्र पर अब तक कार्यवाही नहीं कर रही है तो आमजनमानस के साथ पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठना स्वाभाविक है ।पत्रकार के शिकायती पत्र पर पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू न होने से पत्रकारों में रोष व्याप्त है ।ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मण्डल संरक्षक शरीफ मसूदी, पत्रकार अनिल यादव, मनोज यादव, कृष्णचन्द्र दूबे, पंकज कुमार, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, संजय शर्मा, राजकुमार मौर्य, राहुल मौर्य डॉ शमीम अहमद, डॉ अनवर ,दुष्यंत यादव दिलीप सोनी जूबेर अहमद
अहमद शाहब राम बहादुर यादव पिंटू कुमार गिरजा शंकर गुप्ता योगेंद्र रामू गौड़ जितेंद्र निषाद उर्फ टाईगर अनीश मसूदी सत्यप्रकाश मिश्र रामलाल देवासी अनिल यादव मनोज यादव रमेश मौर्य विकास निषाद मोहम्मद जावेद बाल्मीकि सिंह मनोज कुमार सिंह पद्माकर सोनी रविंद्र वर्मा संजय शर्मा योगेंद्र यादव प्रदीप कुमार राम भवन विश्वकर्मा मनोज मद्धेशिया जय राम निषाद बाल्मीकि
सहित जिले के तमाम पत्रकारों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए अविलम्ब रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग की है । विपक्षी दबंग युवक द्वारा इससे पहले पत्रकार के परिवार के ऊपर कई बार हमला कर चुका है ऐसे में पुलिस की सुस्ती दबंग मनबढ़ की धमकी से पत्रकार और उनका परिवार भयभीत है जबकि शासन की मंशा है कि पत्रकारों की पूरी सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित किया जाय।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने