संकट मोचन हनुमान जी के जन्मोत्सव पर शनिवार शाम को ग्राम छितरपारा में ग्राम प्रधान रुपेश सोनी द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे में ग्रामवासी तथा आसपास के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इससे पूर्व गांव के श्री संकट मोचन बालाजी धाम मंदिर परिसर में सुबह से ही धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के पुजारी ने पूजन किया।
प्रधान रुपेश सोनी ने बच्चों एवं युवाओं के बीच हनुमान चालीसा का वितरण किया।
उन्होंने कहा कि जिस तरह पवन पुत्र ने अपना जीवन देश राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित करके मानव जाति को धर्म के रास्ते पर चलने की सीख दी। उसी तरह समाज के सभी वर्ग के लोगों को धर्म के मार्ग पर चलते हुए देश और समाज के हित में कार्य करना चाहिए।
महंत ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर भगवान शिव के 11 वें रुद्रावतार यानी संकटमोचन हनुमान का जन्म हुआ था। इन्हें संकटों और विपत्तियों को दूर करने वाले देवता भी कहा जाता है। इस बार हनुमान जयंती पर कई शुभ संयोग हैं। गजकेसरी, शंख, विमल और समाधि नाम के चार राजयोग रहे हैं।
साथ ही रवियोग भी दिनभर रहेगा। वहीं 31 साल बाद हनुमान जयंती पर शनि अपनी ही राशि यानी मकर में हैं।
इस दौरान पूजन-अर्चन के साथ भजन, सोहर और मंगलाचार हुआ। लोगों ने आराध्य देव हनुमान की स्तुति कर विश्व कल्याण की कामना की।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know