पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार एक को लगी गोली बाइक अवैध तमंचा कारतूस बरामद

गोंडा पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एसओजी व कौड़िया पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह में भर्ती कराया गया है।

गोंडा

Published: April 20, 2022 10:40:03 pm

बुधवार की देर रात्रि कौड़िया थाना क्षेत्र के बिरवा करनैलगंज मार्ग पर एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। इनमें बस्ती थाना क्षेत्र के राजा मोहल्ला निवासी अशफाक पुत्र नजीर खान कोतवाली नगर क्षेत्र के जमुना प्रसाद उर्फ रिंकू कालिया कौड़िया थाना क्षेत्र के गांव चिउटीपुर निवासी इमरान पुत्र अकरम को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अशफाक के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इन शातिर बदमाशों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल 3 अवैध तमंचा 6 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कौड़िया थाना क्षेत्र के कर्नलगंज मार्ग पर एसओजी व पुलिस टीम संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रही थी। कर्नलगंज की तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बस्ती जनपद के राजा मोहल्ला निवासी अशफाक को गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से दो बाइक तीन तमंचा कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों का अपराधिक इतिहास निकाला जा रहा है। जनपद सहित अन्य जनपदों में इनके विरुद्ध आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस बात की जानकारी ली जा रही है। अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान चलता रहेगा। समाज विरोधी तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
गोंडा रिपोर्ट- प्रशांत मिश्रा
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने