त्यौहारों पर साफ-सफाई, प्रकाश, जलापूर्ति के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश 

बहराइच 31 मार्च। नगर पालिका प्रशासन बहराइच द्वारा समस्त सफाई नायिकों को निर्देश दिये गये है कि नवरात्रि पूजा, रमजान के दृष्टिगत नगर के अपने-अपने क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई, कूडा निस्तारण एवं नियमित चूनाकारी की व्यवस्था सुनिश्ति कराये। साथ ही अवर अभियन्ता सिविल व सुपरवाइजर को निर्देश दिये गये है कि पूजा स्थलों के मार्गो के सुदृढ़ीकरण कराना भी सुनिश्चित करें। जलकर प्रभारी को आसन्न त्यौहारों के दौरान पूर्व वर्षो की भांति समुचित जलापूर्ति भी सुनिश्चित करायी जाय। इसके अलावा आसन्न त्यौहारों के अवसर पर नगर क्षेत्र में समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। आसन्न त्यौहारों के अवसर पर निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था इत्यादि के सम्बन्ध में कमियां पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने