हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ विकास कुमार निषाद की रिपोर्ट

अंबेडकर नगर।  आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जलालपुर ब्लॉक के सीएचसी नगपुर में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया । शासन की मंशा अनुरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में जहां विभिन्न विभागों ने स्टाल के माध्यम से अपनी योजनाओं का प्रदर्शन किया वहीं मेले में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा साधु ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।वहीं सीडीओ घनश्याम मीणा और जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा ने मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का जायजा लिया।
सीडीपीओ राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में लगे बाल विकास और पुष्टाहार विभाग के स्टाल पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म को विधिवत महिलाओं ने सोहर गीत गाकर गोदभराई की। इस कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष और सीडीओ के सम्पन्न कराया गया।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरके वर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज वर्मा,डॉ राकेश कुमार,डॉ विनोद सिंह,डॉ रमा वर्मा आदि के नेतृत्व में मेले में आए लोगों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया वहीं फार्मासिस्ट मनोज कुमार,बृजेश,रामजतन दवा वितरण काउंटर पर उपस्थित रहे। इस दौरान एंटीबायोटिक, बुखार, मधुमेह समेत विभिन्न रोगों की दवाएं मरीजो को उपलब्ध कराई गईं। मेले में खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह के नेतृत्व में एनआरएलएम और पंचायत के स्टाल पर भी भीड़ रही वहीं खंड शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में शिक्षा विभाग के स्टाल पर
बच्चों द्वारा बनाई गई मिशन शक्ति से संबंधित पोस्टर और झांकी ने लोगों का मन मोहा लिया। इस दौरान मेले में ज्यादा संख्या में लोग मौजूद रहे स्वास्थ्य मेले में खासतौर पर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड से संबंधित समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में लोग आयुष्मान कार्ड के स्टॉल पर सवाल पूछते नजर आए।जबकि स्टाल पर मौजूद मातहत कर्मचारी जवाब देने से कन्नी काटते नजर आए।
वही चिलचिलाती धूप में मेले में आई महिलाएं और पुरुष पानी के स्टाल पर गिलास की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे और आखिरकार अजुली ( हाथों से) से पानी पीने को मजबूर हुए जब सीएचसी अधीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भीड़ है,खत्म हो गया होगा व्यवस्था करवाई जा रही है।
वहीं मेले में आई विभिन्न विभागों से संबंधित तमाम महिलाएं सुबह से ही आयोजन स्थल पर एकत्रित रही। उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दोपहर बाद 1 बजे तक कोई जल जलपान  की व्यवस्था नही मिली,उन्होंने कहा कि कुछ आगे बैठे लोगो तक नाश्ता पहुंचा कर जिम्मेदारों ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है।स्वास्थ्य मेला में दंत, त्वचा, नेत्र, मलेरिया जांच, पोषण परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण आदि का स्टॉल लगाया गया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने