औरैया // उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को छह सूत्रीय माँग पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने छह साल से लंबित पड़ी प्रोन्नत प्रक्रिया को नियमानुसार शीघ्र पूरा कराए जाने के अलावा अन्य कई मांगे रखी बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल को दिए ज्ञापन में शिक्षक पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले छह माह से एमडीएम कंवर्जन कास्ट व रसोइयों का मार्च माह का मानदेय विद्यालयों को अभी तक नहीं मिला है एमडीएम के तहत बच्चों को बांटे जाने वाले फलों का कई माह से पैसा नहीं आया है इसके अलावा परिषदीय शिक्षकों के लंबित पड़े एरियर का भुगतान कराए जाने की माँग की साथ ही ऐसे विद्यालय जो बंद हैं या एकल हैं, उनमें विद्यालय संचालन के लिए शिक्षकों की व्यवस्था कराए जाने की भी माँग उठाई शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से छह साल से लंबित पड़ी प्रोन्नति की प्रक्रिया को अविलम्ब पूरा कराने की भी बात कही इस दौरान जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी, जिला मंत्री हरवंश राजपूत, सहार ब्लाक अध्यक्ष जलवीर आदि कई शिक्षक पदाधिकारी मौजूद रहे।
औरैया :- समस्याओं को लेकर शिक्षको ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को,सौंपा ज्ञापन।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know