*यूपी: पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी पुत्री व दामाद सहित छह पर लगा गैंगस्टर एक्ट*

तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या की साजिश में शामिल पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान, दामाद रमीज समेत 6 लोगों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।

तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या की साजिश में शामिल पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान, दामाद रमीज और तीन हत्याभियुक्तों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हत्या आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। 


चार जनवरी को जरवा रोड निवासी पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की उनके घर पास गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी और दामाद को हत्या की साजिश रचने का आरोपी बनाया है। तीन अन्य अभियुक्तों को हत्या करने के आरोप में जेल भेजा है। सभी अभियुक्त जेल में हैं। जेल में निरुद्ध जेबा रिजवान ने तुलसीपुर क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ा जिसमें वह दूसरे स्थान पर रहीं। 

तुलसीपुर पुलिस ने शनिवार को पूर्व चेयरमैन की हत्या में सभी अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का केस थाने में दर्ज किया है। रिपोर्ट पेश करने पर न्यायालय ने उसे स्वीकार कर लिया। केस को न्यायिक रिमांड पर लिया गया है। गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा तुलसीपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश ने दर्ज कराया है जिससे पूर्व सांसद व उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने