होली के रंग में डूबा युवा अग्रहरि समाज

महिलाओं व बच्चों ने किए डांस खेली जमकर होली

           गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकर नगर 13 अप्रैल 2022। युवा अग्रहरि समाज नगर इकाई अकबरपुर के तत्वाधान में कोहिनूर मैरिज हाल शहजादपुर में आयोजित होली मिलन समारोह स्वजातीय बंधुओं द्धारा धूमधाम से मनाया  गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश बंदना व दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा प्रांतीय अध्यक्ष विशाल अग्रहरि,प्रांतीय कोषाध्यक्ष देवेंद्र अग्रहरि,प्रांतीय मंत्री शिव कुमार अग्रहरि का स्वागत जिलाध्यक्ष जगन्नाथ अग्रहरि ने माला पहना कर स्वागत किया मुख्य अतिथियों ने प्रभु श्री राम और समाजवाद के प्रणेता महाराजा अग्रसेन पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि शिवकुमार अग्रहरी ने कहा समाज के गरीब बेटी की शादी में ₹11000 का सहयोग करने की बात कही हास्य कवि अशोक प्रतापगढ़ी ने अपनी कविताओं से लोगों को लोट-पोट करा दिया समाज के स्वजातीय युवा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम एवं मनमोहक झांकी प्रस्तुत किया गया जो दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन किया गया
मीडिया प्रभारी गिरजा शंकर अग्रहरि ने कहाकि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को करने से समाज में आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ता है।कोषाध्यक्ष डॉ मनोज अग्रहरि ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया अबीर गुलाल लगा कर फूलों की होली राधा रानी के संग खेला गया कार्यक्रम का कुशल संचालन अमित अग्रहरि ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उत्तम अग्रहरी ने की। 
 इस मौके पर भाजपा नेता अभिमन्यु अग्रहरि अंकित अग्रहरि,संरक्षक रामचन्द्र अग्रहरि,अशोक अग्रहरि,अरुण अग्रहरि,डा.रामजी अग्रहरि,डा.आर.सी. अग्रहरि,रामशंकर,हरिशंकर,जमुना प्रसाद,संतराम,अमित,पंकज,रमेश अग्रहरि,विकास,डा. प्रदीप अग्रहरि,दिनेश अग्रहरि,पवन अग्रहरि (भोला) श्याम सुन्दर,संतोष अग्रहरि, शुभम् अग्रहरि (शास्वत्),दीपक अग्रहरि,सुरेश,श्यामदीन, सुमित,राजन, संदीप,रवि प्रकाश,सत्य प्रकाश,सचिन,रमेश अग्रहरि,राज,बजरंगी, अनिकेत,योगेश,विजय
राजेश,आनन्द,दुर्गेश,प्रदीप,सु मित अग्रहरि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने