*अयोध्या*
*विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में अयोध्या विधानसभा को विद्युत कटौती से मुक्त करने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।*
नगर निगम के जुड़े 71 नये गांवों में अण्डर ग्राउड वायरिंग तथा नाका व इंण्डस्ट्रियल एरिया को मिल्कीपुर की जगह अयोध्या उपकेन्द्र से जोड़ने का प्रस्ताव भी भेजने के लिए उन्होने अधिकारियों से बैठक में कहा।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व के लिए अयोध्या आस्था का केन्द्र है। भारत के कोने कोने से श्रद्धालु यहां दर्शन पूजन के लिए आते है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में अयोध्या का विकास है। जिसके लिए योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की गयी है। अयोध्या की महिमा व गरिमा को देखते हुए विधानसभा को विद्युत कटौती से मुक्त होना चाहिए। इसके लिए विभाग को अयोध्या के लिए बेहतर संसाधन की पूर्ति व अन्य कार्यवाही पर शासन स्तर पर वार्ता भी की जायेगी। उन्होने कहा कि यूपी की विद्युत व्यवस्था को उच्चतम स्तर का किया गया है। विभाग के इन्फ्रास्टेक्चर को भी विकसित किया जा रहा है। निबार्ध विद्युत सप्लाई को लेकर सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की सराहना जनता लगातार कर रही है। गरीबों को बिना भेदभाव निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया गया।
उन्होने बताया कि नगर निगम में 41 नये गांवो को जोड़ा गया है। विकास की रश्मि से उनको प्रकाशित करने की गति को तीव्र किया जा रहा है। आने वाले समय में इन गांवों में भी
अंडरग्राउन्ड वायरिंग होगी। जिससे पूरे नगर निगम क्षेत्र को लटकते तारों से मुक्ति मिल सके। नाका व इंडस्टियल एरिया मिल्कीपुर से जुड़ा है। इसको शहर से अटैच करने के लिए कहा गया है। जिससे यहां के निवासियों को नगर से सुविधा प्राप्त हो। इस सुपरीटेंडेट इंजीनियर विद्युत विभाग, एक्सियन शहर, ग्रामीण व मिल्कीपुर समेत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know