*प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन*
बलरामपुर। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना बलरामपुर में गर्भवती महिलाओं के लिए बरदान सिद्ध हो रही है इसका मुख्य उद्देश्य है काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा देना और उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना। जिससे गर्भवती महिला एव उसका बच्चा सुरक्षित रहे गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार ओर मातृ एव शिशु मृत्यू को कम हेतु पोषण खान पान हेतु नकदी प्रोत्साहन के माध्यम से करना इस योजना से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान फायदा होगा। योजना की लाभ राशि DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है सरकार निम्नलिखित किश्तों में राशि का भुगतान किया जाता है।
पहली किस्त: 1000 रुपए गर्भावस्था के पंजीकरण के समय
दूसरी किस्त: 2000 रुपए,यदि लाभार्थी छह महीने की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच कर लेते हैं ।
तीसरी किस्त: 2000 रुपए, जब बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाता है और बच्चे को BCG, OPV, DPT और हेपेटाइटिस-B सहित पहले टीके का चक्र शुरू होता है
मुख्यचिकित्सा अधिकारी सभागार में सभी ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर, BCPM, MCTS एवम आशा संगनी का प्रधानमंत्री मातृ वंदना का दो दिवसीय प्रशिक्षण में सिफ्सा लखनऊ से आए कार्यक्रम अधिकारी यू0सी0 पंत द्वारा बताया गया की मातृ वंदना योजना के लाभार्थी को अपना KYC करना जरूरी है। लाभार्थियों को किसी को किसी प्रकार की OTP नही बताना है। स्टेट टीम के कार्यक्रम अधिकारी श्री दिलीप कुमार द्वारा लाभार्थियों का करेक्शन क्यू को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है उसके बारे में सारे MCTS आपरेटर को बताया गया। लखनऊ साझी दुनिया संस्थान के शावेज़ वारिस और तसनीम फातिमा द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया । जिला कार्यक्रम सहायक पुनीत मणि त्रिपाठी द्वारा बताया गया की बलरामपुर में पहली बार गर्भवती महिलाओ के लिए मातृ वंदना योजना वरदान साबित हो रही है अभी तक 62687 लाभार्थियों को 26 करोंड 53 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुशील कुमार ने बताया की मातृ वंदना योजना में जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है जिलाधिकारी महोदया द्वारा जिला स्वास्थ्य स्वास्थ्य बैठक में प्रशंसा भी की गई ।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know