चंदौली के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत रविनगर निवासी दिवाकर मोदी (16), अलीनगर निवासी अंकित यादव (17)और दो अन्य छात्र केंद्रीय विद्यालय में हाईस्कूल के छात्र थे। जबकि तीन अन्य छात्र मानस कान्वेंट स्कूल के छात्र थे। सात दोस्तों का समूह सुबह में अस्सी घाट घूमने आया और इसी बीच सभी छात्र तुलसी घाट पहुंचकर गंगा स्नान करने लगे।नहाते समय दिवाकर मोदी और अंकित यादव गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे, दोनों दोस्त को डूबता देख अन्य छात्रों के चीखने चिल्लाने पर घाट किनारे मल्लाहों ने तुरंत गंगा में छलांग लगाया। हालांकि जब तक दोनों छात्रों के पास मल्लाह पहुंचते तब तक देर हो चुकी थी। दोनों छात्र गंगा में समा चुके थे। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद दो छात्रों ने बताया कि हम लोग घर में बगैर सूचना दिए अस्सी घाट घूमने आए हुए थे। दिवाकर और अंकित को डूबता देख दो दोस्त ने गंगा में उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके। जबकि तीन अन्य छात्र मौके से डर के मारे भाग निकले।
तुलसी घाट पर नहाने के दौरान डूबे दो स्कूली छात्र कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know