न्यूज रणजीत जीनगर
राजसमंद- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद पर जिले में संचालित ईको क्लब विद्यालयों के प्रभारियों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला 31 मार्च को आयोजित की गई। कार्यशाला में सिंगल यूज प्लास्टिक व स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए प्रभावी वार्ताएं दी। ईको क्लब गतिविधियों, दिवसों के आयोजन, पॉलीथिन रहित विद्यालय, जल संरक्षण, चुग्गा व परिण्डा अभियान, नशामुक्ति अभियान संबंधी जानकारी देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन व पारितोषिक वितरण करने के बारे में बताया। प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड प्रवृत्ति के सक्रिय संचालन करने, समय पर कोटामनी राशि जमा कराने, स्काउट गाइड की योग्यता वृद्धि कराने व 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी रोहट पाली में सहभागिता कराने के बारे में जानकारी दी। सी.ओ. स्काउट ने बताया कि कार्यशाला में राधेश्याम राणा, प्रेमसिंह राणावत, सुरेंद्र कुमार चरनाल, गुलाब चंद भील, नारायण लाल सुथार आदि ने सहयोग किया। कार्यशाला में 70 से अधिक प्रभारियों ने सहभागिता की। आभार प्रेम सिंह राणावत सचिव स्थानीय संघ रेलमगरा ने व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know