हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ विकास कुमार निषाद की रिपोर्ट
जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर तहसील अंतर्गत जलालपुर नगर में धूमधाम से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई । चिलचिलाती धूप में अपार श्रद्धा और हर्ष उल्लास के साथ नगर के विभिन्न इलाकों में भारत रत्न साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह जयंती राष्ट्रीय समरसता दिवस के रूप में मनाई गई। नगर के विभिन्न स्थानों पर सजाई गई झांकियों को पूरे जोश के साथ डीजे एवं गाजे बाजे की धुन पर खूब उत्साह के संग नगर भ्रमण कराया गया।
इसी कड़ी में फरीदपुर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर वरिष्ठ नेता राम प्रकाश यादव के नेतृत्व में विश्वनाथ, उदय राज, शोभाराम, विक्की गौतम, तिलकधारी, सूर्यभान आदि कमेटी सदस्यों द्वारा धूम धाम से जन्मोत्सव मनाते हुए शोभा यात्रा निकाली गई।इस अवसर पर फरीदपुर ग्रामवासियों ने हर्षोल्लास से जन्मदिन मनाने के साथ बाबा साहब के बताए आदर्शो पर चलने और नशाखोरी,जुआ आदि सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प उठाया।
फरीदपुर कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि विगत 30 से अधिक वर्षों से बाबा साहब के जन्मदिन को धूम धाम से मनाने की यह परंपरा चली आ रही है,जिसे आगे भी और अच्छे तरीके से मनाया जाएगा।
वहीं मोहल्ला छाछू से निकली बाबा साहब की शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में बालक,वृद्ध और महिलाओं ने पूरे जोशो खरोश से हिस्सा लिया। उल्लासित महिलाओं बच्चजों ने डीजे की धुन पर जमकर थिरकते हुए उल्लासमय माहौल में बाबा साहब को नमन किया।
इस अवसर पर शिक्षक हरिश्चंद्र गौतम ने लोगों से, खासतौर पर युवाओं से नशा मुक्ति के साथ बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि बाबा साहब के रास्ते पर चलकर सभी आगे बढ़ सकते हैं और बाबा साहब ने केवल एक समाज नहीं वरन सर्व समाज के लिए काम किया था। वहीं शिक्षक फूलचंद आजाद ने कहा कि बाबा साहब सर्व समाज के नेता थे उन्होंने समाज के सभी तबकों के लिए काम किया और शोषित वर्ग को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए आजीवन संघर्षरत रहे।
बाबा साहब की शिक्षा को समाज में फैलाने के संदेश के साथ निकली शोभायात्रा
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know