बलरामपुर/एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर परीक्षा केंद्र पर शनिवार को वार्षिक परीक्षाएँ   प्रारंभ हुई। परीक्षा के पहले दिन 2004 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 43 अनुपस्थित रहे।
      विदित हो कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध एम एल के पी जी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 16 अप्रैल से वर्षिक परीक्षाएँ प्रस्तावित थी। शनिवार को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर  चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह की अगुवाई में विशेष सचल दस्ते ने परीक्षाकक्ष में परीक्षार्थियों पर नज़र रखी। परीक्षा प्रभारी डॉ सदगुर  प्रकाश व सह परीक्षा प्रभारी डॉ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पहली पाली में बीए 3rd, एम कॉम प्रथम व एम ए प्रथम वर्ष के  पंजीकृत 560 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 532 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जबकि 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में बीए द्वितीय,बीकॉम द्वितीय व तृतीय तथा एम ए द्वितीय वर्ष के पंजीकृत 487 परीक्षार्थियों में से 472 ने परीक्षा दी तथा 15 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
हिन्दीसंवाद 
न्यूज़

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने