संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर नगर
महिला चंद्रावती देवी पत्नी रामजीत पता उसराहा महानगर कॉलोनी स्वराज एजेंसी गली निकट गंगा हॉस्पिटल अकबरपुर अंबेडकरनगर की अस्थाई निवासी है। जो कि महिला के मकान में ही एक रंजू सहानी उर्फ शालिनी पुत्री राम भवन नाम की लड़की निवासी ग्राम जयंतीपुर ग्राम कॉरीरामथाना बांसगांव जनपद गोरखपुर की वीरता के मकान में करीब 3 वर्ष 6 महीने से किराए पर रह रही है ।पिछले 18 माह से किराया नहीं दी है किराया मांगने पर बोलती है कि मैं किराया एडवांस दे चुकी हूं वही मकान मलकिन का आरोप है। हमको किराया नहीं मिला है किराया मांगने पर उन्होंने बहाना किया अभी हमारे माता-पिता का तबीयत बहुत खराब है। जो पीड़िता रंजू नाम की लड़की को अपने मकान में नहीं रखना चाहती हैं ना रखने का कारण एक दिन मकान मालकिन ने उसे उसे के कमरे में ही एक लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया तो लड़की से पूछने पर लड़की ने यह बताया मेरा दोस्त है ।हम दोनों शादी करने वाले हैं इस तरीके से पीड़िता देखते हुए लड़की पर यह आरोप लगा रही हैं कि लड़की का चाल चलन ठीक नहीं है ।और लड़की से अपने माता-पिता से बात करवाने के लिए कहती है तो वह लड़की इधर-उधर करके बात टाल देती है। बात नहीं करवाती है बहुत मशक्कत करने के बाद कहीं से ग्राम जयंतीपुर के ग्राम प्रधान राजेश,का नंबर मिला उनसे बात करने पर प्रधान जी ने यह बताया कि वह लड़की आज के 5 साल पूर्व एक लड़के के साथ भाग गई थी जो कि उसके परिवार माता पिता या भाई बहन से कोई मतलब नहीं है ।तो यह जानकारी मिलने पर अभी कुछ दिनों पहले इरफात गंज रोड पर स्थित बख्तावर होटल में चल रहे सेक्स रैकेट मैं शामिल होने का शंका जताया जा रहा है ।इसलिए मकान मालकिन द्वारा इसको अपने मकान से निकाल रही हैं ।और लड़की को अपना कमरा खाली करने के लिए कहा तो लड़की ने कमरा खाली करने से मना कर दिया उल्टा ही हमारे परिवार को फंसाने की धमकी दे रही है कि तुम्हारे लड़के को फंसा देंगे ।तुम लोग को जान से मरवा दूंगी अगर हमको यहां से निकालने की कोशिश किया तो तुम लोगों को बहुत बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। लड़की के आए दिन गलत व्यवहार के कारण प्रार्थना ने लड़की के ग्राम सभा जयंतीपुर के ग्राम प्रधान राजेश से फोन द्वारा लड़की और लड़की के परिवार वालों के बारे में पूछा तोउन्होंने लड़की के बारे में अपनी बात बताई कि को आवारा किस्म की लड़की है उसके परिवार वाले से कोई मतलब नहीं है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know