अंबेडकर नगर। जलालपुर तहसील अंतर्गत जलालपुर नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि। भारत रत्न बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नगर के विभिन्न स्थानों पर समारोह का आयोजन किया गया।भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में भाजपा नगर टीम समेत विभिन्न मोर्चो के पदाधिकारियों द्वारा यादव चौराहा , जमौली, महमदपुर, वाजिदपुर और फरीदपुर में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राम प्रकाश यादव ने बाबा साहब के जीवन के संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब महान कानूनविद थे,कभी भी उन्होंने हार नही मानी।विदेश गए,पढ़ाई की और लाखों लोगों को जागृत किया,प्रेरणा बने।भारत के संविधान के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके आदर्शों को जरूरत है।
नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा कि बाबा साहब के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है संघर्षों के बीच उन्होंने जिस तरह से शिक्षा के माध्यम से खुदा आगे बढ़ कर लोगों को बढ़ाने का काम किया वह अनुकरणीय है।
इससे पूर्व मौके सुंदर ढंग से सजे परिसर में उपस्थित लोगों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए आरती उतारी गई। स्थानीय लोग भी बड़ी तादाद में इस दौरान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर चंद्रिका प्रसाद ,कृष्ण गोपाल, डॉक्टर शिवपूजन वर्मा, राजेश मिश्रा उर्फ मनु, आशाराम मौर्य, देवेश मिश्र, सुशील अग्रवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी, संदीप अग्रहरी, विनय मिश्र, नीरज विश्वकर्मा, त्रिभुवन गोड, रोशन सोनकर, अमित मदेशिया, शिवम आर्य, विकास निषाद, सीमा गुप्ता, दिलीप यादव, सोनू गौड़, आशीष सोनी, अमित अग्रवाल, रामवृक्ष भार्गव, अजय यादव , रक्षाराम, राजू नयन चौरसिया, विनोद कुमार,विक्की मेंबर, प्रेमचंद्र, देवेंद्र मिश्र राम मिलन,गगन गुप्ता, जितेंद्र कुमार, कपिल देव, सूरज ,शैलेश, रवि आदि मौजूद रहे। वही जलालपुर नगर में स्थित विधानसभा भाजपा कार्यालय पर भी मुख्य अतिथि सुभाष राय पूर्व विधायक एवं भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा केक काटकर व बाबा साहेब की फोटो पर माल्यार्पण कर जयंती भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दयाराम भास्कर, केशव श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल कसौधन, रोशन सोनकर, देवेश मिश्र, आसाराम मौर्य, दिलीप यादव, अली मेहंदी, शिवम आर्य, विकास निषाद, आशीष सोनी ,सोनू गौड आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know