न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही:-कैलाशपुरी एकलिंगजी में शासनिक राव समाज का राष्ट्रीय स्तर का महाकुंभ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन हर्षोल्लास  के साथ हुआ सम्पन्न हुआ ।राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों सहित भारत भर से हजारों की संख्या में प्रवासी समाज बंधुओं  ने उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढाई
*नारी शक्ति की बड़ी संख्या में रही गरिमामय उपस्थिति*
 *विभिन्न क्षेत्रों  में समाज का नाम रोशन करने वाली समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित आयोजक समस्त शासनिक राव सिरदार ठि० बसंतगढ द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का किया स्वागत सम्मान*
शासनिक राव समाज के कैलाशपुरी एकलिंगजी मैं विक्रमाब्द 2035 में किए गए महारूद्र महायज्ञ की 44 वीं वर्षगांठ पर शासनिक राव सिरदार समस्त ठि० बसंतगढ़ द्वारा आयोजित समाज के राष्ट्रीय स्तर का भव्य महाकुंभ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया आयोजन के अतिविशिष्ट अतिथि के रूप  सिरोही महाराजा पद्मश्री महाराव  रघुवीरसिहजी देवड़ा सिरोही  ने पधारकर इस गरिमामय आयोजन को भव्यता प्रदान की । कार्यक्रम में संतश्री नारायणदासजी आरणेशवरजी महादेव गोरक्ष धुणा आबूरोड व संतश्री कृष्णदासजी अंबे माता मंदिर बसंतगढ की शुभनिश्रा रही जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राव विजयसिंहजी आमेट की एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राव हिन्दुसिंहजी झांखरी संरक्षक राव समाज वागड थे ।इससे पूर्व 13 अप्रैल 2022 रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें   प्रशासनिक संत राकेशजी पुरोहित ने गोकथा व भावपूर्ण संकीर्तन किया वहीं देर रात तक ख्यातिनाम भजन कलाकार राव रायसिंहजी बोयणा,  व अन्य कई भजन कलाकारों ने रातभर भक्ति सुरधारा की सुरसरिता बहायी वहीं रात्रि भजन संध्या में  राव मोहनसिंह सेवाडसा सेवाव्रतधारी श्री राजरावेशवरी देवी माँ शक्तिपीठ वानप्रस्थ आश्रम चाँचोडी पाली ने भी अपनी स्वरचित सामाजिक रचनाओं की संगीतमय प्रस्तुति दी ।तत्पश्चात 14 अप्रैल प्रातः महारुद्रयज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें आयोजक समस्त जिसमें ठि० बसंतगढ़ के आयोजन समिति के  श्री स्वरुपसिहजी, किशनसिंहजी, करणसिंह, हिम्मतसिंह, गोविन्दसिंह, मुकेशपालसिंह, गोवर्धनसिंह, नरेंद्रसिंह,रतनसिंह  ने सपत्नीक  महारुद्रयज्ञ में आहुतियां समर्पित की
।तत्पश्चात सम्मान समारोह का कार्यक्रम हुआ जिसमें समाज  के विभिन्न समाज बंधुओं की उपलब्धियों हेतु  कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों एवं आयोजनकर्ताओं द्वारा द्वारा सम्मान स्वरूप प्रशस्तिपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये । तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित हजारों की संख्या में समाजबंधुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया ।कार्यक्रम के प्रारंभ में राव हिम्मतसिंहजी तहसीलदार बसंतगढ ने स्वागत उद्बोधन दिया वहीं कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुक समाज बंधुओं व अतिथियों का  आयोजन समिति ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का मंच संचालन राव सुरेन्द्रसिंहजी मृत्युंन्जयं आसोलिया की मादडी ने किया जिनको सम्मानित किया गया ।अंत में आगन्तुक अतिथियों व उपस्थित समाज बन्धुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।शासनिक राव समाज के इस राष्ट्रीय स्तर के महाकुंभ में जालोर से प्रेमसिंह भोजानी , नरपतसिंह लोल , चिन्टूसिंह ईराणी, सिरोही से चांदाणा ठाकुर गणपतसिंह , हम्मीरसिंह ऐवडी , गोपालसिंह पोसालिया ,विक्रमसिंह चांदाणा,महेन्द्रसिंह चांदाणा ,पाली , मेवाड , डुंगरपुर, बांसवाडा, जयपुर सहित भारत के विभिन्न प्रांतों से हजारों की संख्या में प्रवासी समाज बन्धुओं की गरिमामय उपस्थिति रही ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने