न्यूज रणजीत जीनगर
राजसमंद- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान व भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नयी दिल्ली के निर्देशन में 21 से 25 अप्रैल 2022 तक लियो कालेज परिसर बांसवाड़ा में राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के जनजाति स्काउट गाइड सांस्कृतिक कार्यक्रमों में "गवरी नृत्य" प्रस्तुत कर जिले की पहचान कायम रखेंगे।
सी.ओ. स्काउट छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि राउमावि कुंचोली के 18 स्काउट, दलाराम भील स्काउटर व धूल चंद भील सीनियर स्काउट के नेतृत्व में  राउमावि आंतरी के 9 स्काउट व 9 गाइड श्रीमती रुकमणी आमेटा व हनुमान प्रसाद चोपदार के नेतृत्व में, एवं राउप्रावि दसाणा की भागल की 9 गाइड ऊषा आमेटा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव बांसवाड़ा में सहभागिता करेंगे। महोत्सव में 9 राज्यों के जनजाति स्काउट गाइड सहित राज्य के 1200 से अधिक जनजाति स्काउट गाइड सहभागिता करते हुए अपने अपने राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुति, लोकगीत, लोक नृत्य, भोजन, (फूड प्लाजा) उद्योग (स्किलोरामा) पहनावा, त्यौहार, संस्कार, रीतिरिवाज आदि  प्रस्तुत करेंगे। इस क्रम में जिला राजसमंद से परंपरागत "गवरी नृत्य"  प्रस्तुत किया जायेगा। राज्य मुख्यालय के निर्देशनानुसार सभी स्काउट गाइड दल 20 अप्रैल को सायं तक आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे।
राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव का शुभारंभ 21 अप्रैल को माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे एवं 24 अप्रैल को समापन समारोह में महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र उपस्थित रहकर जनजाति स्काउट गाइड की होंसला अफजाई करेंगे। 24 अप्रैल को ही राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड अवार्ड  समारोह आयोजित किया जावेगा, जिसमें  महामहिम राज्यपाल राज्य के सभी जिलों से प्रतिनिधित्व कर रहे स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य पुरस्कार अवार्ड के लिए जिला राजसमंद से राउमावि कुंचोली के स्काउट सुरेश कुमार भील का चयन किया गया है।
राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव की पूर्व तैयारी व सफल आयोजन में सहयोगार्थ राकेश टाक सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) व शारिरिक शिक्षक राउमावि कुंचोली की सेवाएं 18 से 26 अप्रैल तक ली जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने