कटेहरी में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ डॉ हरिओम पांडेय ने किया
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकर नगर 19 अप्रैल 2022। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वाधान में ‘आजादी के अमृत महोत्सव‘ के तहत प्रदेश के सभी विकासखंडों में 18 से 30 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन विभिन्न विभागों के सहयोग से किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेले का प्रमुख उद्देश्य आम नागरिकों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएँ, पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड,डिजिटल मिशन में विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान-पत्र उपलब्ध करवाते हुए विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और स्वास्थ्य के प्रति आमजन में जागरूकता लाना है।
जनपद में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ सोमवार को विकासखंड कटेहरी में विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पांडेय ने स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया।
डॉ हरिओम पांडेय ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी बीमार व्यक्ति किसी अभाव के कारण चिकित्सा से वंचित नहीं रहना चाहिये। प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। विकासखंड स्तरीय मेलो का आयोजन कर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। आयुष्मान कार्ड धारी व्यक्ति पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज सरकार से संबद्ध चिन्हित अस्पतालों में करवा सकते है।
तथा कार्यक्रम में मौजूद पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के सभी विकासखंडो में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इन विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में स्थानीय लोग शामिल होकर निःशुल्क चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री धर्मराज निषाद ने मेले में स्थापित स्टालो का भ्रमण करते हुये विभिन्न क्षेत्रो से आये बीमार लोगों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होने मेले में उपस्थित डॉक्टर्स को उपचार कराने आये लोगों का उचित उपचार, निःशुल्क दवायें और परामर्श उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी के अतिरिक्त नवीन वार्डों का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री ने नए वार्डो और अस्पताल का निरीक्षण भी किया। स्वास्थ्य मेले में स्थापित विभिन्न काउंटरों पर विषय विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा बीमारी की प्रारंभिक स्तर पर पहचान हेतु स्क्रीनिंग एवं निदान के संबंध में बुनियादी जाँच की गई। इसके अतिरिक्त मेले में हेल्थ आईडी कार्ड बनाने, दवाइयों की उपलब्धता,विषय-विशेषज्ञों के साथ टेली-कन्सलटेशन से उचित उपचार की निःशुल्क व्यवस्था भी की गई। स्वास्थ्य मेले में आने वाले रोगियों को आयु वर्ग के आधार पर पंजीकरण करने के लिए पृथक-पृथक काउंटर भी बनाये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गौतम मिश्रा,जिला टीकाकरण अधिकारी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आर.के सिंह डॉक्टर अवधेश कुमार शर्मा,फार्मासिस्ट उमाशंकर सिंह व विभिन्न विषय विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों के इलाज के लिए डटे रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कटेहरी ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार वर्मा उर्फ मौसम वर्मा पूर्व जिला उपाध्यक्ष कपिल देव तिवारी पूर्व कटेहरी ब्लाक प्रमुख अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र पांडेय कटेहरी ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह,मंडल मीडिया प्रभारी अतुल द्विवेदी, कुंवर सिंह, औरंगनगर ग्राम प्रधान गुड्डू कुरैशी कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know