उतरौला(बलरामपुर) मंगलवार को पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र उपेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री हेमंत कुटियाल के साथ थाना कोतवाली उतरौला का वार्षिक निरीक्षण किया गया ।
थाना कोतवाली उतरौला में प्रभारी निरीक्षक कक्ष, कार्यालय के अभिलेखों, मालखाना, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क , आरक्षी बैरक, भोजनालय तथा थाना परिसर आदि का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान थाना कोतवाली के अभिलेखों एवं रजिस्टरों को चेक किया गया तथा रजिस्टरों एवं अभिलेखों को अद्यतन कर साफ सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के पश्चात थाना स्थानीय क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों,प्रधान,ग्राम प्रहरियो के साथ गोष्ठी की गई। इस गोष्ठी में महोदय द्वारा संभ्रांत व्यक्तियों से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस का सहयोग करने एवं अपराधिक तत्वों की रोकथाम हेतु उसकी सूचना से थाना स्थानीय पुलिस को अवगत कराने की अपील की गई ।महोदय द्वारा ग्राम प्रहरियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री उदय राज सिंह, प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी श्रीमती ज्योति श्री उपस्थित रही।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know