औरैया // सदर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेनपुर के मजरा मिलकपुर में सफाई को लेकर प्रधान पति व सफाई कर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि सूचना पर पहुंची पुलिस पिटाई से घायल सफाई कर्मी को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई इधर साथी के साथ मारपीट किए जाने की सूचना पर कोतवाली पहुंचे आधा सैकड़ा सफाई कर्मियों ने कोतवाली का घेराव कर हंगामा किया उनकी मांग थी कि साथी सफाई कर्मी को छोड़ा जाए सेनपुर के मजरा मिलकपुर में शनिवार को रोस्टर के अनुसार सफाई का कार्य चल रहा था सफाई नायक दिनेश कुमार ने बताया कि प्रधान पति ने सफाई कर्मी आलोक से दूसरी जगह पर सफाई करने के लिए कहा जिस पर आलोक ने एक तरफ काम पूरा करने के बाद दूसरी तरफ काम शुरू करने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई देखते ही देखते प्रधान पति ने आलोक के साथ मारपीट शुरू कर दी घटना की जानकारी ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी सफाई कर्मियों का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी कोई बात नहीं सुनी और पिटाई से घायल होने के बाद भी सफाई कर्मी को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया, जबकि दूसरे पक्ष को पकड़ा भी नहीं मामले की जानकारी जिले के अन्य सफाई कर्मियों को मिलते ही कोतवाली में लगभग आधा सैकड़ा सफाई कर्मी जमा हो गए कोतवाली में पुलिस दोनों पक्षों की बात सुन ही रही थी कि फिर से प्रधान पति व सफाई कर्मी एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए गाली-गलौज कर मारपीट पर आमादा हो गए, पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव करके उन्हें हटाया इसके बाद दरोगा ब्रजेश भार्गव ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को अलग बैठा कर उनकी बात सुनी प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है जिसमें दोनों पक्षों की ओर से किसी पर भी कोई कार्रवाई न करने का निर्णय लिया गया है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने