रमज़ान व नवरात्र पर सुरक्षा के मद्देनजर उतरौला में कोतवाल अनिल सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्ग पर पैदल मार्च निकाला।
रविवार शाम को उतरौला कोतवाल अनिल सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा से गौसिया अरबी कॉलेज, चांद मस्जिद,हाटन रोड, कस्बा चौकी, जामा मस्जिद, ज्वाला महारानी मंदिर, हनुमान गढ़ी, पिपलेश्वर मंदिर, गोंडा मोड़, दुखहरण नाथ मंदिर, बरदही बाजार, अंबेडकर चौराहा समेत विभिन्न भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च किया। पैदल मार्च के दौरान। रास्ते भर, कोतवाल अनिल सिंह ने सड़कों पर खड़े बेतरतीब वाहनों के वाहन स्वामियों को सड़क पर वाहन ना खड़ा करने तथा सड़क की पटरियों तक दुकान लगाए दुकानदारों को फुटपाथ पर अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी।
कोतवाली अनिल सिंह ने कहा कि नवरात्र और रमज़ान को शान्ति प्रिय ढंग से मनाने के लिए नगर में पैदल मार्च निकाला गया है।
पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे हुये है। शांति व्यवस्था में कोई भी अगर खलल डालेगा उस कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पैदल मार्च के दौरान कोतवाली अनिल सिंह के साथ काफी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know