न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही - युवा एवं वरिष्ठ नागरिक समिति सिरोही ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक ,हनुमान जन्मोत्सव , डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती , गौतम ऋषि के कल्याणकारी जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन गांधी पार्क सिरोही में किया । समिति के अध्यक्ष भीकसिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में समारोह के अतिथि उप सभापति जितेन्द्र सिंघी व पर्यावरण प्रेमी गोपालसिंह राव ने भगवान महावीर स्वामी, भगवान हनुमानजी , महामानव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व गौतम ऋषि के तस्वीर पर पुष्पहार समर्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर पूजन किया ।कार्यक्रम संचालक पर्यावरण प्रेमी गोपालसिंह राव ने भगवान महावीर स्वामी के त्याग ,तपस्या , अहिंसक जीवन चरित्र , भगवान हनुमान के स्वामी भक्त जीवन चरित्र ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के दलित, उपेक्षित ,वंचित ,शोषितों के प्रति समर्पित जीवन ,गौतम ऋषि के समाज कल्याण हेतु समर्पित जीवन पर विस्तार से विचार रखें ।कार्यक्रम को डॉक्टर राजेंद्र सिंह तोमर ,शिक्षाविद् हम्मीरसिंह ऐवडी , एल.आई .सी .के अधिकारी विनोद कुमार मीणा , समाजसेवी मोहम्मद हनीफ , उपसभापति जितेंद्र सिंघी आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया।सामाजिक समरसता , सौहार्द , राष्ट्रीय हित , समाज हित विषय पर वक्ताओं ने विस्तार से विचार रखें ।कार्यक्रम में प्रेमसिंह भोजाणी ,नरपतसिंह लोल ,कालुराम पुरोहित ,कमल कुमार पवार ,रामावतार शर्मा ,मोडाराम बोहरा ,पृथ्वीराज पंवार पाली ,सुरेश कुमार जयपुर ,जिग्येश मेहता ,विजय राजे ,कविता जैन ,संतोष रावल ,हरि किशन रावल ,नरेश शाह ,रणजीत मल , डां.आवेश खान ,राय बहादुरसिंह , पंडित दिलीप कुमार ,शिव कुमार जैन ,महेन्द्रसिंह राणावत , कमल छीपा रसद विभाग , राजेन्द्रसिंह नरुका सहित अनेकानेक गणमान्य नागरिक व युवाओं ने सहभागिता की ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know