*गोरखपुर न्यूज़--*

*स्मूथ फ्लो ट्रेफिक के लिए प्रथम चरण में 5 जंक्शन चयनित -डीएम*

*स्ट्रारीपर भूसा बनाने वाली मशीन का अब 15 अप्रैल तक रोक- डीएम*

गोरखपुर। आम जनमानस गोरखपुर वासियों की ट्रैफिक  समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए  भीड़भाड़ वाले प्रमुख चौराहों पर आमजनमानस की यात्रा सुगमता से अपने गंतव्य तक  पहुंच सके जिलाधिकारी विजय किरन आनंद शासन को अवगत कराया था जहां शासन द्वारा निर्देश मिला था जिसके तहत  जिलाधिकारी विजय किरन आनंद मोटीबिल्टी  प्लान के अंतर्गत अंतर विभागीय  समन्वय बनाते हुए  आम जनमानस व स्टेट होल्डर के साथ अनेकों बैठक कर कार्ययोजना बनाया था इसमें  स्मार्ट जंक्शन मूमेंट्स कराए गए थे जिसमें प्रथम चरण में पाच जंक्शन का चयन किया गया है जहां अत्यधिक  भीड़ भाड़ की स्थिति बनी रहती हैं शासन को डीएम द्वारा भेजा गया था  प्राधिकरण के माध्यम से जंक्शन को विकसित किया जाएगा जहां आइलैंड ट्रैफिक बूथ सीसी कैमरा  निगरानी ई चलानी प्रॉपर चैनल जेबरा क्रॉसिंग जैसे अत्याधुनिक स्मार्ट जंक्शन  बनाए जाएंगे जिससे स्मूथ फ्लो ट्रेफिक संचालित होता रहे और आम जनमानस सुगमता से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे जिन पांच जंक्शन को चिन्हित किया गया है बन जाने के बाद गोरखपुर की ट्रैफिक व्यवस्था सुगमता के साथ संचालित होती रहेगी आम जनमानस अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेगा


*स्ट्रारीपर भूसा बनाने वाली मशीन का अब 15 अप्रैल तक रोक*

 जिलाधिकारी ने किसानों की सुविधा के लिए 30 अप्रैल तक स्ट्रारीपर भूसा बनाने वाली मशीन पर रोक लगा दिया था क्योंकि पिछले वर्ष 200 से अधिक गेहू के खेतो में स्ट्रारीपर मशीन से आग लगा था जिससे किसानों की हजारों एकड़ गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई थी लेकिन किसान प्रतिनिधियों के निवेदन पर  30 अप्रैल तक रोक लगने से पशुओं को चारा खाने की दिक्कत हो जाएगी आम जनमानस व किसानों की सुविधा को देखते हुए अब स्ट्रारीपर भूसा बनाने वाली मशीन को 15 अप्रैल तक रोक लगाया गया है उसके बाद किसान स्ट्रारीपर भूसा बनाने वाली मशीन का उपयोग करते हुए पशुओं का चारा बना सकेंगे जिससे पशुओं को खाने के लिए भूसा सुगमता से उपलब्ध हो सकेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने