उतरौला /बलरामपुर/
   68500 शिक्षकों की भर्ती के तहत बलरामपुर जिले में तैनात अन्य जिलों के शिक्षकों को गृह जनपद में तैनाती दिलाने के नाम पर कुछ शिक्षकों के द्वारा सोशल मीडिया पर ग्रुप बना कर पैसा वसूली करना भारी पड़ गया है, मामला उजागर होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 
शिक्षा क्षेत्र गेंडास बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय सहंगिया के शिक्षक माधव कृष्ण, प्राथमिक विद्यालय जोगीडीह के आलोक पांडे, प्राथमिक विद्यालय मझारी के दुर्गेश कुमार शुक्ल, प्राथमिक विद्यालय जीगना खास के मनीष शुक्ल और उतरौला बनधुसरा के शिक्षक अंकुर दीक्षित को निलंबित करते हुए जांच का आदेश बी ई ओ घनश्याम वर्मा, राजेश कुमार, रामकुमार सतीश कुमार और अरुण कुमार को देते हुए 15 दिन में आख्या देने का निर्देश जारी कर दिय।,
 BSA डॉ रामचंद्र ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के कर्मचारी ने दूरभाष से अवगत कराया है कि बलरामपुर जिले में कुछ शिक्षक सोशल मीडिया पर ग्रुप बना कर 68500 भर्ती के शिक्षकों को मेरिटोरियल रिजर्व कटेगरी(MRC) के अंतर्गत लाभ दिलाने के नाम पर 5000 रुपये अनाधिकृत रूप से उगाही कर रहे हैं, पैसा वसूलने के संबंध में साक्ष्य भी उपलब्ध कराए गए हैं
इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जांच की गई जिसमें शिक्षक माधव कृष्ण को 68500 पुनर्जिला आवंटन एवं 68500 आवंटन पीड़ित लेफ्ट कैंडिडेट नामक ग्रुप का एडमिन पाया गया,
इस ग्रुप पर शिक्षकों से 5000 रुपये की मांग की गई है, इसी तरह अन्य चारों शिक्षकों की ग्रुप पर अध्यापकों से पैसा वसूलने की पुष्टि हुई है इससे विभाग की छवि खराब हुई है बताया कि निलंबित अध्यापकों को BRC से संबद्ध किया गया है इस संबंध बी ई ओ को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने