तीखी गर्मी अप्रैल में ही रिकार्ड तोड़ रही है और नए रिकार्ड बना रही है। अप्रैल की शुरुआत में ही, सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पास पहुंच गया। यह अप्रैल के पहले हफ्ते में गर्मी का अब तक का रिकार्ड है। सोमवार को घरों से बाहर निकले लोगों को सूरज के तीखेपन का बखूबी एहसास भी हुआ। आसमान से शरीर झुलसाने वाली किरणें बरस रही थीं जबकि 28 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गर्म हवा शरीर को सुखा रही थी। मौसम विशेषज्ञ और विभाग का पूर्वानुमान है कि इस माह अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास ही रहेगा।
मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक शहर में सोमवार को हीट वेव का एहसास हुआ। बीच दोपहर गर्म मिजाज मौसम के चलते प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक लोड कम हो गया था जबकि हफ्ते के पहले दिन आमतौर पर जाम लगता है। वैसे, इस हफ्ते के अंत तक पारा 43 डिग्री तक पहुंचने की चेतावनी जारी हुई थी लेकिन तापमान ने सोमवार को ही रिकार्ड बना दिया।
इससे पहले 4 अप्रैल, 2012 को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था। सोमवार का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री रहा। अप्रैल में अब तक के अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड 30 अप्रैल 2019 का है। उस दिन 45.4 डिग्री तापमान था। बाबतपुर मौसम कार्यालय के अनुसार सोमवार का न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री रहा। आर्द्रता अधिकतम 30 फीसदी और न्यूनतम 11 फीसदी रही। दोपहर 12 बजे पारा 40 डिग्री का निशान पार कर चुका था। दोपहर के वक्त हवा 28 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know