Covid 4th Wave: भारत में चौथी लहर की आहट ! एक हफ्ते में 35 फीसदी बढ़े कोरोना केस

Covid 4th Wave: भारत में चौथी लहर की आहट! एक हफ्ते में 35 फीसदी बढ़े कोरोना केस

Covid-19 Update: लगातार 11 हफ्तों की गिरावट के बाद, भारत में इस सप्ताह फिर से कोविड - 19 मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है.
देश में पिछले सात दिनों में कोरोना मामलों में 35% की वृद्धि हुई है. इसमें सबसे ज्यादा केस दिल्ली और उससे सटे राज्यों से आ रहे हैं.
 देश में इन दिनों कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा है. भारत के साप्ताहिक कोविड मामलों में 35% की वृद्धि हो गई है. जनवरी के बाद पहली बार कोविड मामलों में इतनी बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब भी काफी कम है.

हफ्ते भर में 35 फीसदी बढ़े कोरोना केस

कोरोना मामलों में इजाफा दिल्ली और इससे सटे राज्यों में ज्यादा हुआ है. पिछले सात दिनों में कोरोना मामलों की संख्या में 35% का उछाल आया है. बाकी देश के हिस्सों में कोरोना नियंत्रण में है. कोरोना मामलों में बढ़ोतरी तीन राज्य (दिल्ली, हरियाणा और यूपी) तक ही सीमित है. लेकिन इन बढ़ते आंकड़ों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

पिछले हफ्ते से 4,900 ज्यादा नए मामले

भारत ने रविवार (11-17 अप्रैल) को समाप्त सप्ताह में लगभग 6,610 ताजा मामले दर्ज किए, जो पिछले सात दिनों में 4,900 की तुलना में ज्यादा हैं. इससे पहले पिछले सप्ताह में लगभग 7,010 मामले दर्ज किए गए थे. लेकिन इस बार के आंकड़ों में केरल के आंकड़े शामिल नहीं हैं. क्योंकि राज्य ने वर्तमान सप्ताह से कोविड डेटा जारी करना बंद कर दिया है. केरल ने पिछले सप्ताह (4-10 अप्रैल) 2,185 मामले दर्ज किए थे

15 दिन में 500 प्रतिशत तक बढ़ा कोरोना

'लोकलसर्किल्स' के द्वारा किए गए हालिया सर्वे के मुताबिक, 'कोविड नेटवर्क प्रिवलेंस' पिछले 15 दिन में 500 प्रतिशत तक बढ़ा है. यानी दिल्ली-एनसीआर में अपने करीबी सोशल नेटवर्क में किसी को कोविड होने की सूचना देने वाले लोगों की संख्या में पिछले 15 दिनों में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कंपनी ने बताया कि सर्वे में दिल्ली और एनसीआर के सभी जिलों के 11,743 लोगों से पूछताछ की गयी.

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना केस

दिल्ली में रविवार को 517 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1518 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 261 कोरोना संक्रमित लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज ने अपनी जान नहीं गंवाई है. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,183 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,985 लोग डिस्चार्ज हुए और 214 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने