पुरूषोत्मक भगवान श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के भूमि का एग्रीमेंट प्रथम फेज के लिए भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के बीच 317.855 एकड़ भूमि का हुआ एग्रीमेंट
लखनऊ/अयोध्या 07 अप्रैल 2022। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज हमारे लिए महत्वपूर्ण दिन है, जब अयोध्या को वायुसेवा से जोड़ने के लिए भूमि लीज एग्रीमेंट राज्य सरकार और भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के बीच यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पर संपन्न हुआ है। आज ही नवरात्र का भी पावन दिन है। नवरात्र के आयोजन को ऊर्जा के संचार की तिथि माना जाता है। ऊर्जा सकारात्मक विकास का प्रतीक भी है और जब विकास का यह प्रतीक अयोध्या से जुड़ा हो तो पूरी दुनिया को प्रफुल्तित करता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया की शुरूआत हुई है। इसके लिए राज्य सरकार और भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के बीच क्रय की गई 317.855 एकड़ भूमि एग्रीमेंट होना महत्पूर्ण पहल है।  देश में पांच वर्ष में बेहतरीन वायुसेवा की कनेक्टिविटी के लिए किसी राज्य ने अच्छी प्रगति की है तो उसमें उत्तर प्रदेश एक है। मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान में 10 नए एयरपोर्ट के लिए कार्रवाई चल रही है। वर्तमान में तीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर के निर्माण के लिए युद्धस्तर पर कार्य प्रारम्भ हुआ है। साथ ही जब अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील हो जाएगा तो यूपी पांच अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला पहला राज्य होगा और जब 10 नए एयरपोर्ट को हम क्रियाशील करेंगे तो 19 एयरपोर्ट वाला उत्तर प्रदेश देश पहला राज्य होगा। यह रोजगार सृजन और विकास की संभावनाओं को तेजी से बढ़ाने का माध्यम तो है ही, साथ ही लोगों की यात्रा को सरल, सुलभ और सहज बनाने का कार्य करेगी। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि 2023 में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका होगा और रामलला विराजमान हो चुके होंगे। हमें मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या में एयरपोर्ट को क्रियाशील करने की तैयारी करनी चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से मदद करेगी। यह अर्थव्यवस्था को ऊंचाई तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में पहले चरण के लिए जिनती भूमि की आवश्यकता है, उतनी भूमि उपलब्ध करा दी गई है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए मात्र 86 एकड़ भूमि बाकी है, इसे भी हम दो तीन महीने में प्राप्त कर लेंगे। अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण के लिए धनराशि जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी गई है। एक बार आप सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव उ0प्र0 श्री दुर्गाशंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, भारतीय विमान पतनाम के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार, मण्डलायुक्त अयोध्या श्री नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सिंह, उपनिदेशक सूचना एवं मा0 मुख्यमंत्री मीडिया प्रभारी डा0 मुरलीधर सिंह सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी/प्रतिनिधि केन्द्र एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
------------------------------------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने