*जनपद में आज से 30 अप्रैल तक संचालित होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान*

 संवाददाता/ राम कुमार यादव*

बहराइच। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के सफल क्रियान्वयन के लिए वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि संचारी रोगों का प्रभावी नियंत्रण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। शासन की शीर्ष प्राथमिकता के मद्देनज़र अभियान में शामिल सभी विभाग संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। 
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए सभी सम्बन्धित विभाग तैयार की गयी कार्ययोजना को धरातल पर क्रियान्वयन भी करें। डीएम डॉ. चन्द्र ने नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के विशेष प्रबन्ध किये जायें साथ ही आमजन की जागरूकता के लिए जगह-जगह पर नारे एवं स्लोगन की राईटिंग भी करायी जाय। उन्होंने संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए निराश्रित पशुओं विशेष रूप से सुअरों एवं कुत्तों के स्वच्छन्द विचरण पर भी प्रभावी अंकुश लगाये जाने की बात कही। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि अभियान अवधि के दौरान लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति भी जागरूक किया जाय ताकि लोग खुले में शौच करने से परहेज़ करें।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा अनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। अन्तर्विभागीय सहयोग से संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियानों के परिणाम स्वरूप दिमागी रोग से होने वाली मृत्यु की दर में जहॉ भारी कमी आयी है वहीं दिमागी बुखार के मरीज़ों की कुल संख्या, इस बीमारी के कारण होने वाली मृत्यु की संख्या तथा मृत्यु दर में भी कमी के दृष्टिगत शासन द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 02 से 30 अप्रैल 2022 तक प्रथम संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। अभियान के दौरान वेक्टर नियंत्रण, साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता, विद्यालयों में संवेदीकरण तथा जनसंवाद द्वारा जागरूकता उत्पन्न करने इत्यादि की गतिविधियों पर विशेष ज़ोर दिया जायेगा। बैठक का संचालन डीएचआईओ बृजेश सिंह ने किया। 
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, डीपीआरओ उमकान्त पाण्डेय, बीएसए अजय कुमार, सीवीओ डा. रामचन्द्र वर्मा, डीपीएम सरजू खान, एसीएमओ डॉ. जयन्त कुमार, डॉ. अनिल, प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने