, जौनपुर: अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को शार्ट सर्किट से हुई अगलगी में 26 बीघा से अधिक गेहूं की फसल खाक हो गई।
सरपतहां प्रतिनिधि के अनुसार: भटौली गांव के जयराम सिंह के गेहूं के खेत के ऊपर से गुजरे बिजली के हाईटेंशन तार से निकली चिगारी से आग लग गई। देखते ही देखते जयराम सिंह आदि किसानों की 25 बीघा फसल राख हो गई। शोर मचाने पर ग्रामीण पंपिग सेट आदि से किसी तरह से आग बुझाई। ग्रामीणों का आरोप है कि डायल यूपी 112 और फायर ब्रिगेड का वाहन घटना के घंटे भर बाद पहुंचा। अगलगी में दीनानाथ सिंह, भूपत नारायण सिंह, दयाराम मौर्य की दो-दो बीघा, देवी सिंह की डेढ़ बीघा, लुटावन की एक बीघा और अच्छे वर्मा आदि किसान प्रभावित हुए हैं।
मुंगराबादशाहपुर प्रतिनिधि के अनुसार: क्षेत्र के उकनी गांव में दोपहर शार्ट सर्किट से लगी आग से राजेश सरोज की डेढ़ बीघा खेत में तैयार खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेत में धुआं उठता देख लोग शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। अथक परिश्रम कर जब तक आग पर काबू पाते गेहूं की खड़ी फसल राख के ढेर में बदल चुकी थी कितु ग्रामीणों की तत्परता से आसपास के अन्य लोगों की फसल बच गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know