मंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने बोर्ड परीक्षा-2022 को नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रदेश सरकार कटिबद्ध
लखनऊ, 04 अप्रैल 2022
प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने यू0पी0 बोर्ड परीक्षा-2022 को नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज प्रातः प्रथम पाली के दो परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एस0एम0 इण्टर कालेज, चंदौसी व वी0एम0जी0 इण्टर कालेज, चंदौसी का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीसीटीवी, कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा परीक्षार्थियों से प्रश्न पत्र विषयक जानकारी ली। परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण में पाया गया कि परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0 प्र0 प्रयागराज द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा-2022 का सफल व सुचारू रूप से संचालन के साथ-साथ नकलविहीन परीक्षा एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रदेश सरकार पूर्णरूप से कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि परीक्षा कार्य से जुडे सभी प्रधानाचार्याे, केन्द्र व्यवस्थापकों, शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मी शासन तथा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप सुचारू रूप से परीक्षा सम्पन्न कराने में पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ योगदान दें ।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नकल पर अंकुश लगाने हेतु अनेक सुरक्षात्मक उपाय किये गये हैं तथा नकल माफिया और समाज विरोधी तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां, व्यक्ति,अथवा निर्धारित परीक्षा कार्य की अवहेलना परिलक्षित होती दिखाई देती है तो तत्काल उसकी सूचना मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी/पुलिस आयुक्त /पुलिस अधीक्षक/मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक/जिला विद्यालय निरीक्षक अथवा राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम के हेल्प लाइन नं0 18001805310, 18001805312 पर सूचित कर सकते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने