औरैया // आग से फफूंद, अछल्दा और अजीतमल क्षेत्र में आग लगने से गेहूं की करीब 16 बीघा फसल जलकर राख हो गई तीनों जगह फायर ब्रिगेड देर से पहुंची इस पर फफूंद में गुस्साए किसानों ने हंगामा कर विरोध जताया फफूंद के मोहल्ला ताहरपुर निवासी किसान रमेश चंद्र ने बताया कि वह एक कॉलेज की 6 बीघा जमीन बटाई पर लिए है, जिसमें गेहूं बो रखा था शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई दूसरे खेतों की ओर आग बढ़ते देख किसान आग बुझाने दौड़े ग्रामीण ट्यूबवेल से आग बुझाने में जुट गए और सूचना फायर ब्रिगेड को दी कड़ी मशक्कत कर करीब डेढ़ घंटे के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। अन्य किसानों ने अपने खेतों की फसल को गीला कर आग से बचाया किसान ने बताया कि आग से करीब 6 बीघा फसल जलकर बर्बाद हुई है सूचना के डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अंकित अग्रवाल ने नुकसान का आकलन कर पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया अछल्दा थाना क्षेत्र के गौतला गाँव निवासी रामबरन सिंह ने बताया कि गाँव स्थित खेत में गेहूँ की फसल पकी खड़ी थी शनिवार दोपहर करीब दस बजे अज्ञात कारणों से करीब 6 बीघा फसल में आग लग गई आग की लपटें उठती देख रामबरन समेत आसपास मौजूद किसान आग को बुझाने को प्रयास करने लगे और दमकल विभाग को सूचना दी जब तक आग बुझाते उसकी फसल जलकर राख हो गई अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सांफर में खेतों के ऊपर से निकली 11 हजार की एचटी लाइन में शनिवार दोपहर स्पार्किंग हो गई इससे तार टूट कर गिर गया और गेहूं की फसल में आग लग गई खेत से आग की लपटें निकलती देख किसान व ग्रामीण बुझाने को दौड़े करीब एक घंटे मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया तब तक उमाशंकर तिवारी, दयाशंकर व विजय शंकर की करीब साढ़े 7 बीघा फसल जल कर राख हो गई ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार की एचटी लाइन के तार में कई दिनों से स्पार्किंग हो रही थी। सूचना बिजली विभाग को दे दी गई थी, इसके बावजूद ठीक नहीं कराया गया।
औरैया :- आग से विभिन्न क्षेत्रों में 20 बीघा से अधिक गेहूँ की फसल जलकर राख।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know