वाराणसी, संवाददाता। ईवीएम को लेकर आठ मार्च को गोलगड्डा पर तोड़फोड़, हत्या के प्रयास और उग्र प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार 16 आरोपितों की जमानत अर्जी बुधवार को कोर्ट ने खारिज कर दी।विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पुष्कर उपाध्याय की अदालत ने सभी की नियमित जमानत अर्जी खारिज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। बता दें कि जैतपुरा पुलिस ने कमलगढ़ा जैतपुरा निवासी मो. इस्माइल, असरफ अली, अब्दुल हाफिज, इमरान अहमद, नसीम अहमद, शकील अहमद, सेराजुद्दीन, कुशमुल हक, मो. मूरसालिम, मो. मुस्तकीम, रेयाज अख्तर, शमशुल आरफीन, इम्तियाज अहमद, रियाजुदीन कुरैशी और ख्वाजापुरा निवासी मो. स्वालेह, छोहरा निवासी मो. हसीन की गिरफ्तारी की थी।
ईवीएम प्रकरण : जैतपुरा के 16 आरोपितों को जमानत नहीं
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know