अयोध्या 15 अप्रैल 2022 (सूवि)ः-भारतीय गणराज्य के उपराष्ट्रपति महामहिम श्री वेंकैया नायडू जी अपने भ्रमण के निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या धाम में प्रेसीडेंसियल टेªन से अयोध्या रेलवे स्टेशन पर ठीक निर्धारित समय 11 बजे आगमन हुआ। अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उपराष्ट्रपति महोदय का उ0प्र0 के राज्यपाल श्रीमती आनन्दीवेन पटेल, उ0प्र0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, सांसद श्री लल्लू सिंह, महापौर श्री ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक अयोध्या श्री वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली श्री रामचन्द्र यादव, बीकापुर डा0 अमित सिंह चैहान आदि सत्ताधारी दल के वरिष्ठ नेतागणों द्वारा स्वागत व अभिनन्दन किया गया। मा0 उपराष्ट्रपति जी के साथ उनकी पत्नी श्रीमती एम ऊषा नायडू एवं परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ रहे। अयोध्या मण्डल के आयुक्त श्री नवदीप रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक श्री के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय, एडीजी जोन, रेलवे के डीआरएम सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य गणों द्वारा भी स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
भ्रमण कार्यक्रम के अगले चरण में उपराष्ट्रपति महोदय द्वारा श्रीराम लला विराजमान मंदिर परिसर क्षेत्र में चल रहे भव्य निर्माण कार्य, मंदिर स्थल का निरीक्षण एवं गर्भग्रह  दर्शन पूजन किया। उक्त अवसर पर एलईडी के माध्यम से तीर्थ क्षेत्र के महासचिव श्री चम्पत राय द्वारा एलएनटी एवं टाटा कन्संटेन्सी के अधिकारियों की उपस्थिति में मंदिर निर्माण के बिन्दुवार/चरणबद्व निर्माण सम्बंधित बिन्दुओं पर जानकारी दी गयी। उक्त अवसर पर तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख न्यासी डा0 विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र द्वारा सभी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा अन्य बिन्दुओं की जानकारी दी गयी। उक्त अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महंत जिनेन्द्र दास जी, अनिल मिश्र जी वरिष्ठ गोपाल जी अन्य वरिष्ठ मंदिर से जुड़े हुये कार्यकर्ता एलएनटी के वरिष्ठ अधिकारी गण आदि उपस्थित थे। महामहिम उपराष्ट्रपति द्वारा मंदिर निर्माण से जुड़े अभियंत्राओं, कर्मचारियों आदि अधिकारियों के साथ फोटो भी खिचवाया गया। उक्त अवसर पर भी राज्यपाल श्रीमती आनन्दीवेन पटेल, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य सहित ट्रस्ट मण्डल एवं केन्द्रीय व राज्य सरकार के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
महामहिम उपराष्ट्रपति द्वारा अगले चरण में श्री रामलला विराजमान मंदिर का दर्शन पूजन किया गया एवं आरती में भाग लिया। मंदिर के मुख्य अर्चक श्री सतेन्द्र नाथ जी अन्य पुजारी सहयोगी के साथ मंत्रोचारण के साथ भगवान श्रीराम लला पूर्णिमा के विशेष दिवस पर पूजन अर्चन कराया। तत्पश्चात अगले चरण में अयोध्या के प्रसिद्व हनुमानगढ़ी का पूजन दर्शन सपरिवार किया तथा मुख्य महंत एवं संतों द्वारा वहां भी अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया एवं आर्शीवाद दिया गया। महामहिम उपराष्ट्रपति द्वारा सरयू घाट पर परिवार सहित पहुंचकर जल आचमन किया गया तथा मां सरयू को दीपदान आदि से पूजन किया गया। महामहिम उपराष्ट्रपति द्वारा अगले चरण में संक्षिप्त विश्राम के पश्चात निर्धारित समय पर प्रेंसीडेंसियल टेªन से काशी के लिए प्रस्थान किया गया। काशी के दशामेघ घाट पर मां गंगा जी के आरती में शामिल होंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।
श्रीराम लला के दर्शन के समय विजिटिंग/कमेंट पुस्तिका में श्रीमान महामहिम उपराष्ट्रपति के विचार *‘‘उपराष्ट्रपति जी ने लिखा कि मेरा जीवन मेरे पत्नी एवं परिवार के सदस्य के साथ श्रीराम लला जी गर्भग्रह के दर्शन से धन्य हो गया। भगवान राम सदियों से उच्च संस्कारों भारत की विरासत, संस्कृत, मानव परम्पराओं को मर्यादा के साथ बढ़ाने के लिए अराध्य है। पूरे भारत ही नही विश्व में इनके विचार, इनके संकल्प, इनके आदर्श विचार एवं व्यवहार को परम आदर के साथ लिया एवं माना जाता है। भगवान श्रीराम एवं बनने वाला यह मंदिर भारत के गौरव को बढ़ाने वाला तथा हमारे इस अराध्य के लिए यह अद्वितीय होगा। इसके निर्माण कार्य में जुड़े समस्त लोगों, श्रद्वालुओं और केन्द्र व राज्य सरकार को हार्दिक बधाई देता हूं तथा अयोध्या में परिवार सहित आना श्रीराम लला के गर्भग्रह में परिवार सहित माथा टेकना अपने को भाग्यवान मानत हूं। मैं प्रभु श्री राम के चरणों में पुनः प्रणाम करता हूं। एम वेंकैया नायडू‘‘*
--------------------------------
अयोध्या 15 अप्रैल 2022 (सूवि)ः-आयुक्त श्री नवदीप रिणवा, महानिरीक्षक श्री के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, अपर सूचना सचिव डा0 नवनीत सहगल एवं सूचना निदेशक श्री शिशिर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप श्रीराम नवमी मेला एवं भारत गणराज्य महामहिम उपराष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम में ड्युटी पर लगाये सभी अपर जिलाधिकारी तैनात सभी मजिस्टेªट, पुलिस अधिकारियों एवं फोर्स के जवानों तथा मीडिया बन्धुओं को सभी धार्मिक एवं विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन कार्यक्रम शांति सद्भाव एवं सुरक्षा के साथ सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद एवं साधुवाद ज्ञापित किया। उपसूचना निदेशक डा0 मुरलीधर सिंह ने जनपद में सभी पत्रकार साथियों को हर प्रकार से जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए आभार प्रकट करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने मीडिया बंधुओं से भविष्य में इसी प्रकार से सहयोग करने के लिए अपेक्षा की है।
----------------------------  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने