आईआईटी बीएचयू का 10वां दीक्षांत समारोह आज मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता भवन में आयोजित इस समारोह का आगाज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। जब तक वैदिक मंत्रोच्चार चलता रहा तब तक सभी लोग अपने स्थान पर खड़े रहे। 10वें दीक्षांत समारोह में 58 मेधावियों में कुल 84 पदक बांटे गए, जबकि 1610 मेधावियों को उपाधि भी दी गई। समारोह में मुख्य अतिथि इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ और पद्मश्री डॉ कोटा हरिनारायन ने संबोधित किया। छात्र धोती-कुर्ता और सदरी तो छात्राएं साड़ी अथवा सलवार-कुर्ता में नजर आईं। वर्ष 2012-13 में ही बीएचयू आईआईटी के छात्र-छात्राओं ने दीक्षांत समारोह में गाउन पहनने की वर्षों पुरानी ब्रिटिश परंपरा को तिलांजलि देकर भारतीय परिधान पहनने का फैसला किया था। तब से यही परंपरा चली आ रही है। 766 बीटेक, 252 आईडीडी, 368 एमटेक/एमफार्मा और 36 एमएससी और 188 शोध छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने