,


उद्योग मंत्री ने यूपीडा की पहली बैठक में तय किया 100 दिन का एजेंडा

मई अंतिम या जून के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री के कर कमलों से होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के संकल्प को करेंगे पूरा- उद्योग मंत्री

औद्योगिक विकास विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद मंत्री
ने यूपीईआईडीए के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से प्रयागराज को जोड़ने के लिए अधिकारियों को डीपीआर बनाने का दिया निर्देश

मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे से वाराणसी को भी जोड़ने के लिए मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ: 31 मार्च, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी सम्भालते हुए उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट और हवाई उड़ानों का जाल बिछाने के बाद अब औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन की जिम्मेदारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने नयी पारी शुरू कर दी है। आज औद्योगिक विकास विभाग का कार्यभार ग्रहण करते ही मंत्री श्री नन्दी ने उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ बैठक की और अगले 100 दिन का एजेंडा तय करते हुए तीव्रता के साथ काम करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।  
मंत्री श्री नन्दी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जिस तरह तीव्रता के साथ अब तक काम हुआ है, उसे और तेजी से बढ़ाया जाएगा। 100 दिन, छह महीने और साल भर के टास्क को निर्धारित कर जनता की भागीदारी के साथ पूरा करेंगे।
अपर मुख्य सचिव गृह व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा श्री अवनीश अवस्थी एवं अपर मुख्य सचिव औद्योगिक अरविंद कुमार के साथ ही अन्य अधिकारियों ने मंत्री श्री नन्दी का स्वागत किया। अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवस्थी ने मंत्री जी को यूपीडा के कार्यों से अवगत कराया। श्री अवस्थी ने बताया कि पहली एक्सप्रेस वे यमुना एक्सप्रेस वे है जिसे आगरा से नोएडा तक यमुना अथॉरिटी के जरिये बनाया गया है। दूसरा एक्सप्रेस वे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे है, जिसके टोल का ग्रोथ 40 प्रतिशत है।
अपर मुख्य सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा श्री अवनीश अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जो लखनऊ से गाजीपुर तक बनाया गया है, और चालू हो गया है, जिस पर 01 अप्रैल से रोडवेज की बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे फरवरी 2020 में काम शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 25 महीने में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण का 91.06 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। मई के अन्तिम सप्ताह या फिर जून के प्रथम सप्ताह में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का प्रधानमंत्री जी द्वारा उद्घाटन कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे बन रही है। गंगा एक्सप्रेस वे के लिए नवम्बर में एमओयू साइन किया गया है, जिसका शिलान्यास हो चुका है।
मंत्री श्री नंदी ने कहा कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे को गंगा एक्सप्रेस-वे के करीब है, जिसे जोड़ने का काम किया जाए। गंगा एक्सप्रेस वे को प्रयागराज से बढ़ाते हुए वाराणसी तक जोड़ने के लिए प्रस्ताव बनाया जाय और डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।
मंत्री श्री नन्दी ने कहा कि अगर प्रयागराज भी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से कनेक्ट हो जाएगा तो लोगों को काफी सहूलियत होगी। गंगा नहाने के बाद चित्रकूट दर्शन करने में लोगों को आसानी होगी। डीपीआर कंसल्टेंट नियुक्त करके भरतकूप के पास से प्रयागराज को कनेक्ट करने का काम शुरू करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर श्री नंदी ने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं का समय सीमा के अन्तर्गत तेजी से काम पूरा किया जाये और निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता न किया जाए।
इस समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के साथ यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री श्रीश चन्द्र वर्मा, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री विश्वजीत राय सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी मौजूद थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने