मुख्यमंत्री से फिल्म निर्माता-निर्देशक श्री के0सी0 बोकाड़िया ने भेंट की
राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माण से सम्बन्धित
गतिविधियों को प्रोत्साहन दे रही: मुख्यमंत्री
राज्य में फिल्म निर्माण के लिए अच्छी लोकेशन्स मौजूद
फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा जनपद
गौतमबुद्धनगर में वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी की स्थापना की जा रही
श्री के0सी0 बोकाड़िया ने प्रदेश के पूर्वांचल में फिल्म सिटी
एवं फिल्म टेªनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित करने की पेशकश की
राज्य सरकार श्री बोकाड़िया के प्रदेश के पूर्वांचल में फिल्म सिटी एवं फिल्म
टेªनिंग इंस्टीट्यूट विकास के प्रयासों मंे हर सम्भव सहयोग करेगी
वर्तमान राज्य सरकार द्वारा उ0प्र0 में फिल्म निर्माण के
लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है, इससे राज्य में फिल्म
निर्माण सम्बन्धी गतिविधियां तेजी से बढ़ी: श्री के0सी0 बोकाड़िया
लखनऊ: 19 अप्रैल, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आज यहां उनके सरकारी आवास पर फिल्म निर्माता-निर्देशक श्री के0सी0 बोकाड़िया ने भेंट की।
भेंट के दौरान श्री के0सी0 बोकाड़िया ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है। इससे राज्य में फिल्म निर्माण सम्बन्धी गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में एक फिल्म सिटी एवं फिल्म टेªनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित करना चाहते हैं। यह संस्थान जनपद वाराणसी अथवा जनपद सोनभद्र में विकसित किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माण से सम्बन्धित गतिविधियों को प्रोत्साहन दे रही है। फलस्वरूप प्रदेश में कई फिल्म निर्माताओं द्वारा फिल्म निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण के लिए अच्छी लोकेशन्स मौजूद हैं। साथ ही, कानून-व्यवस्था की भी कोई समस्या नहीं है। फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर में वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी की स्थापना की जा रही है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार श्री बोकाड़िया के प्रदेश के पूर्वांचल में फिल्म सिटी एवं फिल्म टेªनिंग इंस्टीट्यूट विकास के प्रयासों मंे हर सम्भव सहयोग करेगी।
---------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know