Smile train project: स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के जरिए बच्चों के कटे होंठ व तालू की विकृतियों का निशुल्क कराएं इलाज जाने पूरी प्रक्रिया

Smile train project गोंडा बच्चों में जन्मजात कटे होंठ व तालू की विकृतियों का यदि समय से पहचान कर उनका इलाज कराया जाए तो ये विकृतियाँ दूर हो सकती हैं। जिले में ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर उनका जाँच, इलाज व ऑपरेशन पूर्णतया निःशुल्क कराये जाने हेतु राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग से मुख्यचिकित्साधिकारी कार्यालय में आगामी 09 अप्रैल 2022 तक पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया है।

 

गोंडा

Updated: March 30, 2022 06:41:27 pm

प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक कटे होंठ और तालू वाले बच्चों का पंजीकरण किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस केसरी ने दी। उन्होंने बताया कि पंजीकृत बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ स्थित हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्लास्टिक माइक्रोवस्कुलर कॉस्मेटिक एवं क्रेनियोफेशियल सर्जरी विभाग में किया जाएगा।
प्रशांत मिश्रा। 
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने