Up mlc chunav 2022 भाजपा से एमएलसी प्रत्याशी ने अखिलेश यादव को लेकर कहा ये बड़ी बात

Up Mlc chunav 2022 जिले में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन गोंडा बलरामपुर एमएलसी के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही हैं। नामांकन के अंतिम दिन सपा भाजपा समेत दो निर्दल प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई है। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए भाजपा प्रत्याशी ने अखिलेश यादव को लेकर कहीं यह बड़ी बात चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा

 

 

गोंडा

Published: March 23, 2022 10:44:53 am

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए भाजपा प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह ने अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार करते हुए कहा जिसमें उनके द्वारा कहा गया था कि शपथ ग्रहण समारोह में यदि योगी जी उन्हें शामिल होने के लिए आमंत्रण देते हैं। तो भी वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। इस पर उन्होंने कहा कि शामिल होना या ना होना उनकी मर्जी है। लेकिन यदि नहीं शामिल होते हैं। तो वे जनता के जनादेश का अनादर करेंगे। बता दें कि वर्ष 2012 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते मंजू सिंह 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव से उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी। इसलिए उन्हें स्थानीय निकाय चुनाव के विषय में विधिवत जानकारी है। उनके पिता व पत्नी भी पंचायत की प्रतिनिधि रह चुकी हैं। कहा कि वे लगातार क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सबसे खास बात यह है कि इसमें आम आदमी नहीं बल्कि नेता नेता को चुनता है।
img-20220323-wa0006.jpg
x
अंतिम दिन 3 प्रत्याशियों ने कुल मिलाकर 4 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन (एमएलसी) गोण्डा-बलरामपुर क्षेत्र हेतु नामांकन के अंतिम दिन 03 सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें बीजेपी से अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, आनंद स्वरूप निवासी डिडिसिया कला तरबगंज ने निर्दलीय, बाबूराम निवासी सिहागांव मुजेहना ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। इसके पहले सोमवार को सपा से जनपद बलरामपुर निवासी भानु कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन करने वाले कुल प्रत्याशियों की संख्या 04 हो गई ला
प्रशांत मिश्रा गोंडा
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने