विश्वामित्र पुरस्कार विजेता कुश्ती गुरु शिवराम पटेल के साथ बैंक के वसूली गुंडों ने की बदसलूकी | 

इंदौर: अपने परिवार के साथ हरदा से इंदौर आते समय चापड़ा के जंगलो व पहाड़ीयों पर विश्वामित्र पुरस्कार विजेता कुश्ती गुरु शिवराम पटेल बिश्नोई के साथ  बैंकों के वसूली गुंडो ने की बदसलूकी की | सोमवार रात हुई वारदात के वक्त वह अमेरिका के सवाना से भारत आए अपने दामाद गॉर्डन वाइज, बेटी गीता पटेल बिश्नोई और पत्नी श्रीमति शीला पटेल के साथ टैक्सी के द्वारा हरदा से इंदौर आ रहा थे।

चापड़ा के जंगलो से गुजरते समय बैंक के बदमाश लुटेरे गुंडों ने उनकी टैक्सी को टक्कर मारने के बहाने अपनी बोलेरो कार MP.09.CF.7216 अड़ा कर रोक दिया, MP.09.CF.7216 जिप्सी जिसे "विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जाट" के साथ टैग किया गया था, गुंडों ने टैक्सी के सामने बोलेरो कार अड़ा कर रोका व गुंडागर्दी की । टैक्सी चालक ने जैसे ही गाड़ी रोकी, बोलेरो कार से पांच गुंडे उतर गए और टैक्सी की पिछली सीट पर बैठे कुश्ती गुरु शिवराम पटेल और उनके परिवार के सदस्यों को जबरन उतारने लगे | बड़े नेताओं और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ताकत दिखाते हुए उन्होंने टैक्सी की किस्त नहीं देने की बात कहकर जबरन टैक्सी खाली करनी शुरू कर दी | हालांकि इस दौरान विश्वामित्र पुरस्कार विजेता कुश्ती गुरु शिवराम पटेल बिश्नोई ने अपना परिचय भी उन्हे दिया जिसका कोई असर नहीं हुआ | 

अंत में जैसे ही कुश्ती गुरु शिवराम पटेल ने मध्य प्रदेश सरकार को इसकी जानकारी देने के लिए एक पत्र भी लिखा | विश्वामित्र पुरस्कार विजेता का कहना है कि यह उनके लिए बहुत कठिन समय था इस दौरान मुझे मानसिक प्रताड़ना और धमकी से गुजरना पड़ा | बड़े नेताओं और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नाम से बदसलूकी करने वालो के खिलाफ अब पुलिश कम्प्लेन की तैयारी की जा रही है | शिवराम पटेल देश के विख्यात कुश्ती गुरु है मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खेल में सबसे अच्छे कुश्ती प्रशिक्षण के रूप में दिए जाने वाले विश्वामित्र पुरस्कार से सम्मानित है | 

प्रशासन से किया निवेदन।

मैं तारीख 14 दो 2022 को हरदा से महू एक व्यामशाला का निरीक्षण कर लौट रहा था मेरे साथ मेरा दामाद पुत्री जो कि यूएसए से हैं हम सब लौट रहे थे चापड़ा से पहले सुनसान जगह पर शाम 7:00 बजे एक बोलेरो कार ने हमारी टैक्सी के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी वह हमारी टैक्सी रोक दी वह लोग अपने को फाइनेंसर बता रहे थे मैंने उतरकर जब देखा तो गाड़ी पर बजरंग दल लिखा हुआ था मैंने उनसे कहा आप ऐसा कर पार्टी को और प्रशासन को बदनाम कर रहे हैं ऊपर वाले लोगों को आप की इस हरकत के बारे में जानकारी नहीं है यह एक अजीब सी लूट है शासन प्रशासन से मैं अनुरोध करता हूं कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्यवाही करने का कष्ट करें यह अनोखी लूट मन और दिमाग में एक अजीब सा प्रश्न पैदा करती है आप स्वयं विचार कर अवश्य कार्रवाई करेंगे ऐसी मैं आशा करता हूं ।

शिवराम पटेल बिश्नोई
विश्वामित्र पुरस्कार विजेता कुश्ती
फोन : 7470875438

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने