*जल संरक्षण में वृक्षों की भूमिका पर आयोजित हुई गोष्ठी* 

* संवाददाता/ पवन कुमार यादव*


बहराइच। विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण में वृक्षों के योगदान पर संजीवनी कॉलेज ऑफ एजुकेशन एन्ड फिजिकल एजुकेशन के बीएड संकाय के छात्र- छात्राओं द्वारा जल को बचाने में वृक्षों की भूमिका पर चर्चा की गयी। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में जल संरक्षण को बढ़ावा देना है क्योकि जल ही जीवन है।|जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वृक्षों का अधिक संख्या में होना आवश्यक है |कार्यक्रम का नेतृत्व बीएड विभागाध्यक्ष डॉ .वेद प्रकश ने किया |वही गोष्ठी को बीएड संकाय के अन्य प्रवक्ताओं राजकुमारी त्रिपाठी ,साधना सिंह ,शिप्रा श्रीवास्तव ,दीप्ति सिंह व राजेन्द्र प्रसाद निषाद  ने भी अपने विचार प्रकट किए |इस अवसर पर बीएड छात्र शिवम वर्मा ,शिवाजी ,शिवम यादव, संजय ,वीरेंद्र ,अर्पिता ,अनमता ,शिवानी ,सुनिधि आदि छात्रों ने सहभागिता की |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने