तहसील कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील कार्यालय कर्नलगंज में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बुधवार की शाम घर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिसकी सूचना पाकर गुरुवार को तहसील में स्थानीय अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में दो मिनट का मौन रखकर शोक सभा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय कर्नलगंज में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेश कुमार बुधवार की शाम ड्यूटी से वापस अपने घर जा रहे थे। जो ग्राम हरसिंघ पुर स्थित अपने घर के पास वाहन से उतरकर सड़क पार कर रहे थे तभी किसी वाहन ने उनको टक्कर मार दिया जिससे हुई दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं इलाज हेतु ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। कर्मचारी की मृत्यु की सूचना मिलने पर गुरुवार को उपजिलाधिकारी हीरालाल,तहसीलदार पुष्कर मिश्र,राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और तहसील के अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में दो मिनट का मौन रखकर शोक सभा की गई। वहीं उनके निधन पर शुभचिंतकों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know