महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कालेज में मंगलवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में सभी जोनल, सेक्टर च स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों को दिशा निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि अपनी ही सीट पर परीक्षार्थी बैठें। परीक्षा में लगाये गये सभी अधिकारी समय का विशेष ध्यान रखते हुये अपने परीक्षा केन्द्र पर समय से उपस्थित हों तथा परीक्षा को समय से प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। कहा कि परीक्षा केन्द्र के सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा और उसकी कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। गड़बड़ी मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जनपद में कुल 113 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें हाईस्कूल एवं इंटर को मिलाकर कुल 66097 परीक्षार्थी में सम्मिलित होंगे। उन्होने बताया कि हाईस्कूल में संस्थागत एवं व्यक्तिगत को मिलाकर 18278 बालक 17295 बालिका कुल 35573 तथा इण्टरमीडियट में संस्थागत एवं व्यक्ति मिलाकर 14964 बालक, 15560 बालिका कुल 30524 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होने बताया कि जनपद स्तरीय वेबमानिटिरिंग कंट्रोल की स्थापना राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया में की गयी है। जिले में 11 परीक्षा केन्द्रो को संवेदनशील चिन्हित किया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदरचन्द्रभान सिंह, मड़िहान सिद्धार्थ यादव, चुनार नीरज प्रसाद पटेल, लालगंज विजय नारायण सिंह, डिप्टी कलेक्टर अश्वनी कुमार सिंह, डॉ अभिनीत कुमार सहित एएसजे इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राजेन्द्र तिवारी व अन्य उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know